टेनिस स्टार सानिया मिर्जा नहीं चाहती हैं कि उनकी लाइफ पर कोई बायोपिक बने, लेकिन अगर ऐसा कभी होता है तो उनकी चाहत है कि उनका किरदार दीपिका पादुकोण निभाएं. सानिया के मुताबिक वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बहुत प्रोटेक्टिव हैं और यही वजह है कि उन्होंने हाल ही में एक डायरेक्टर के ऑफर को ठुकरा दिया, जो उनकी लाइफ पर बायोपिक बनाना चाहते थे.
सानिया मिर्जा ने नेशनल चिल्ड्रेन्स फिल्म फेस्टिवल के मौके पर कहा, 'मैं नहीं चाहती कि मेरे ऊपर कोई फिल्म बने. मैं अपनी निजी जिंदगी लोगों से शेयर नहीं करना चाहती. मुझे फिल्ममेकरों ने इसके लिए संपर्क किया लेकिन मैंने हाल ही में एक फिल्म को नकार दिया.'
उन्होंने कहा, 'लेकिन आप नहीं जानते कि भविष्य में कब आपका मन बदल जाए. लेकिन अगर आप मुझसे पूछेंगे कि मैं किसे अपना किरदार निभाते हुए देखना चाहती हूं तो मैं कहूंगी दीपिका पादुकोण.'
हाल के कुछ सालों में खिलाड़ियों के जीवन पर कुछ शानदार फिल्में बनी हैं. पान सिंह तोमर, भाग मिल्खा भाग और मैरीकॉम सभी फिल्में बड़े पर्दे पर सफल रहीं. पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी करने वाली सानिया इन दिनों अपनी ऑटोबायोग्राफी में व्यस्त हैं. इसका नाम फिलहाल 'अगेंस्ट ऑल ऑड्स' रखा गया है और इसके 26 चैप्टर भी लिखे जा चुके हैं.
सानिया ने कहा, 'जो भी बातें शेयर करने में मैं सहज थी वो मैंने इस किताब में शेयर किया है. जो लोग मेरे बारे में जानना चाहते हैं उन्हें इस किताब में कई जवाब मिल जाएंगे. अभी तक 2012 तक की जिंदगी के बारे में लिख चुकी हूं और हम और चैप्टर बढ़ाने के बारे में सोच रहे हैं.'