scorecardresearch
 

पदक चाहते हैं लेकिन सम्मान के साथ: गिल

केन्द्रीय खेल मंत्री एमएस गिल ने मंगलवार को कहा कि डोपिंग के दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा क्योंकि हम राष्ट्रमंडल खेलों में पदक तो चाहते हैं लेकिन सम्मान के साथ.

Advertisement
X

केन्द्रीय खेल मंत्री एमएस गिल ने मंगलवार को कहा कि डोपिंग के दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा क्योंकि हम राष्ट्रमंडल खेलों में पदक तो चाहते हैं लेकिन सम्मान के साथ. गिल ने यह बात युवा और खेल मामलों के प्रांतीय मंत्रियों के सम्मेलन के मौके पर संवाददाताओं से कही.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘खिलाड़ियों को हम यही संदेश देना चाहते हैं कि हम सम्मान के साथ पदक जीतना चाहते हैं. हमें उम्मीद है कि यह मामला जल्दी निपट जायेगा और दोषियों को कतई बख्शा नहीं जायेगा.’ गिल ने खेल महासंघों से भी अपने खिलाड़ियों को इस मामले में शिक्षित करने की ताकीद की. उन्होंने कहा, ‘खेल मंत्रालय तो प्रयास करेगा ही लेकिन खेल महासंघों को भी चाहिये कि वे अपने खिलाड़ियों को जागरूक बनाये ताकि ऐसी घटनायें फिर ना हो.’

राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारियों के बारे में गिल ने कहा कि राजधानी में लगातार हो रही बारिश से जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पर होने वाले उद्घाटन और समापन समारोह की तैयारियों पर असर पड़ा है. उन्होंने कहा, ‘लगातार हो रही बारिश चिंता का विषय है. अगस्त के बाद सितंबर में भी बारिश हो रही है. इससे उद्घाटन और समापन समारोह की तैयारियां बाधित हुई हैं. देखते हैं कि आगे क्या होता है. सब कुछ मौसम पर निर्भर है.’

Advertisement
Advertisement