scorecardresearch
 

ज्यादा से ज्यादा विकेट लेना चाहते थे जडेजा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट में मिली छह विकेट की जीत के बाद मैन ऑफ द मैच रहे भारतीय ऑल राउंडर रविंदर जडेजा ने कहा कि वह अधिक से अधिक विकेट चटकाना चाहते थे.

Advertisement
X
रवींद्र जडेजा
रवींद्र जडेजा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट में मिली छह विकेट की जीत के बाद मैन ऑफ द मैच रहे भारतीय ऑल राउंडर रविंदर जडेजा ने कहा कि वह अधिक से अधिक विकेट चटकाना चाहते थे.

Advertisement

जडेजा ने मैच में सात विकेट चटकाने के अलावा भारत की पहली पारी में महत्वपूर्ण 43 रन जोड़े. उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘मैंने इस मैच में अच्छा किया. यह विकेट स्पिनरों ने लिये मददगार था इसलिये मैं अच्छी गेंदबाजी कर रहा था. मैं ज्यादा से ज्यादा विकेट हासिल करना चाहता था.’

इस ऑलराउंडर ने कहा, ‘दुर्भाग्यवश मैं बल्ले से ज्यादा रन नहीं बटोर सका लेकिन मैंने श्रृंखला में अच्छी गेंदबाजी की. मैं राजकोट में इस तरह के विकेट पर खेलने का आदी हो गया हूं. मैं सही लाइन में गेंदबाजी कर रहा था और बाकी विकेट का कमाल था.’

Advertisement
Advertisement