scorecardresearch
 

कोच पद से इस्तीफा देने की नहीं सोच रहे हैं वकार यूनुस

आलोचनाओं का शिकार पाकिस्तान के मुख्य कोच वकार यूनुस ने स्पष्ट किया है कि बांग्लादेश में सीमित ओवरों की सीरीज में राष्ट्रीय टीम के लचर प्रदर्शन को देखते हुए उनका इस्तीफा देने का कोई इरादा नहीं है.

Advertisement
X
वकार यूनुस
वकार यूनुस

आलोचनाओं का शिकार पाकिस्तान के मुख्य कोच वकार यूनुस ने स्पष्ट किया है कि बांग्लादेश में सीमित ओवरों की सीरीज में राष्ट्रीय टीम के लचर प्रदर्शन को देखते हुए उनका इस्तीफा देने का कोई इरादा नहीं है. वकार ने जियो न्यूज चैनल से कहा कि सभी को उसकी जिम्मेदारी के अनुसार काम करना है.

Advertisement

पाकिस्तान के इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘मैं हूं, चयनकर्ता, खिलाड़ी या क्रिकेट बोर्ड, सभी को अपना काम करना है और ऐसे फैसले करने हैं जो सभी के लिए सर्वश्रेष्ठ हों.’

पीसीबी के कोच के रूप में उनके प्रदर्शन से नाराज होने के संदर्भ में पूछने पर वकार ने कहा, ‘मैंने इस तरह नहीं सोचा और पीसीबी जो करेगा वह उस पर निर्भर करता है. लेकिन मुझे पता है कि अभी सभी को धैर्य रखने की जरूरत है क्योंकि हमने कई सीनियर खिलाड़ी गंवाए हैं और नए खिलाड़ियों को मौका दिया है. हमारे पास नया कप्तान है और नया संयोजन इसलिए इसमें समय लगेगा.’

इनपुट: भाषा

Live TV

Advertisement
Advertisement