scorecardresearch
 

गेंदबाजी एक्शन पर सख्ती से नाखुश हैं वकार यूनुस

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच वकार यूनुस आईसीसी द्वारा गेंदबाजी एक्शन पर की जा रही सख्ती से खुश नहीं है. उन्होंने कहा है कि इससे वर्ल्ड कप के लिए टीमों की तैयारियों पर असर पड़ेगा.

Advertisement
X
वकार यूनुस
वकार यूनुस

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच वकार यूनुस आईसीसी द्वारा गेंदबाजी एक्शन पर की जा रही सख्ती से खुश नहीं है. उन्होंने कहा है कि इससे वर्ल्ड कप के लिए टीमों की तैयारियों पर असर पड़ेगा.

Advertisement

वकार ने कहा, 'इससे विश्व कप के लिए तैयारी कर रही टीमों पर असर पड़ेगा, विशेषकर उनकी टीमों पर जिनके गेंदबाजों की रिपोर्ट की जा रही है.'

उन्होंने कहा, 'मैं इन नए नियमों की टाइमिंग को लेकर सुनिश्चित नहीं हूं जो आईसीसी द्वारा अपनाए जा रहे हैं. गेंदबाजों के एक्शन की जांच के लिए किए जा रहे नए प्रोटोकॉल और टेक्नोलॉजी वर्ल्ड कप के बाद कराए जा सकते थे.'

वकार ने सुझाव दिया है कि स्पिनरों के लिए गेंदबाजी एक्शन के नियमों में ढील दी जानी चाहिए.

गौरतलब है कि गेंदबाजी एक्शन को लेकर पाकिस्तानी गेंदबाज सईद अजमल पर बैन लगा दिया गया है. आईसीसी ने गलत बॉलिंग एक्शन के चलते अजमल को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी से निलंबित कर दिया है.

Advertisement
Advertisement