scorecardresearch
 

क्या फिक्सिंग के लिए धोनी का इस्तेमाल किया गया?

मुंबई पुलिस का दावा है कि सट्टेबाजी के आरोप में गिरफ्तार गुरुनाथ मयप्पन चेन्नई सुपर किंग्स टीम की अहम जानकारियां विंदू दारा सिंह को दिया करता था. फिर विंदू इन जानकारियों को सट्टेबाजों तक पहुंचाता.

Advertisement
X
महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी

आईपीएल-6 भले ही खत्म हो गया है लेकिन फिक्सिंग की आंच अब भी धधक रही है. इस मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं.

Advertisement

मुंबई पुलिस का दावा है कि सट्टेबाजी के आरोप में गिरफ्तार गुरुनाथ मयप्पन चेन्नई सुपर किंग्स टीम की अहम जानकारियां विंदू दारा सिंह को दिया करता था. फिर विंदू इन जानकारियों को सट्टेबाजों तक पहुंचाता था.

गुरुनाथ मयप्पन टीम प्लानिंग, चोटिल खिलाड़ियों के नाम, बैंटिंग और बॉलिंग लाइनअप और रणनीति जैसी अहम जानकारियां सट्टेबाजों को देता था. अब सवाल यह उठ रहे हैं कि इस तरह की गोपनीय जानकारियां या तो टीम के कप्तान या फिर कोच के पास होते हैं. तो क्या गुरुनाथ मयप्पन ने सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और प्रमुख कोच स्टीफन फ्लेमिंग का इस्तेमाल फिक्सिंग और सट्टेबाजी में किया.

वैसे इस बात के सबूत मुंबई पुलिस के पास नहीं हैं और अगर ऐसा होता तो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए लंदन रवाना होने से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों से पूछताछ हो सकती थी.

Advertisement

मुंबई पुलिस के पास फिलहाल ऐसे कोई सबूत नहीं हैं कि इन जानकारियों का इस्तेमाल स्पॉट फिक्सिंग में किया गया. वहीं पूछताछ के दौरान किसी खिलाड़ी का नाम भी सामने नहीं आया है. हालांकि सट्टेबाजी प्रकरण में धोनी के इस्तेमाल पर सवाल तो उठ ही रहे हैं.

इस बीच, IPL में सट्टेबाजी के आरोप में गिरफ्तार गुरुनाथ मयप्पन को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. आज उसकी पुलिस रिमांड खत्म हो रही है. लेकिन पुलिस कोर्ट से उसका रिमांड बढ़ाने की मांग कर सकती है.

दरअसल, फिक्सिंग-स्ट्टेबाजी प्रकरण में गुरुनाथ मयप्पन का नाम तब सामने आया जब मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेता विंदू दारा सिंह को गिरफ्तार किया. विंदू के कॉल डिटेल खंगालने के बाद उनके गुरुनाथ के साथ संबंध होने की बात सामने आई. इस बाबत गुरुनाथ गिरफ्तार किए गए.

पूछताछ के दौरान मयप्पन ने खुलासा किया है कि उसने 9 मैचों पर सट्टा लगाया था जिसमें उसे 1 करोड़ का नुकसान हुआ. गुरुनाथ ने बताया कि इन 9 मैचों में से 4 बार उसे फायदा हुआ, वहीं 5 बार नुकसान उठाना पड़ा. मयप्पन ने दावा किया कि उसने सट्टेबाजी विंदू दारा सिंह के कहने पर शुरू की.

कौन है गुरुनाथ मयप्पन?
35 साल के मयप्पन चेन्नई के रहने वाले हैं. श्रीनिवासन की बेटी रूपा से उन्होंने प्रेम विवाह किया था. श्रीनिवासन ने अंतरजातीय शादी का विरोध किया था. बताया जाता है कि मयप्पन को पढ़ाई के दौरान स्कूल से निकाल दिया गया था. मयप्पन को बेहद अंधविश्वासी माना जाता है. वे गोल्फ के शौकीन हैं. इसके अलावा गुरुनाथ मयप्पन 9 करोड़ के यॉट के मालिक हैं. वे रियल एस्टेट का भी काम करते हैं.

Advertisement

वहीं, 6 क्रिकेटर दिल्ली पुलिस के रडार पर हैं. सूत्रों की मानें तो हरभजन सिंह से भी इस बात को लेकर पूछताछ हो सकती है कि किसी बुकी ने उनसे कभी संपर्क किया था या नहीं.

 

पढ़ें संबंधित खबरें:
फिक्सिंग के 'फिल्मी कनेक्शन' में फंसे विंदू दारा सिंह
धोनी की 'साक्षी' की दोस्त है श्रीसंत की 'साक्षी'
Spot Fixing: क्रिस गेल को जयपुर बुलाकर गिफ्ट में दी गई जूलरी
BCCI ने मयप्पन को किया सस्पेंड, लगेगा लाइफ टाइम बैन
...तो हरभजन सिंह भी हो जाते फिक्स!

Advertisement
Advertisement