scorecardresearch
 

ओलंपिक फाइनल में पेनाल्टी किक लेते समय घबराया हुआ था: नेमार

ब्राजील के स्टार स्ट्राइकर नेमार ने कहा है कि इसी साल रियो ओलंपिक के फाइनल में जर्मनी के खिलाफ पेनाल्टी किक लगाना उनके अब तक के करियर का सबसे बेचैन करने वाला पल था.

Advertisement
X
नेमार
नेमार

ब्राजील के स्टार स्ट्राइकर नेमार ने कहा है कि इसी साल रियो ओलंपिक के फाइनल में जर्मनी के खिलाफ पेनाल्टी किक लगाना उनके अब तक के करियर का सबसे बेचैन करने वाला पल था. ओलंपिक के फाइनल में नेमार ने पेनाल्टी को गोल में बदल कर अपनी टीम को 5-4 से जीत दिलाई थी. निर्धारित समय में मैच का परिणाम 1-1 रहा था.

Advertisement

'पेनाल्टी किक लेते समय घबराया था'
एक वेबसाईट पर नेमार के हवाले से लिखा है, 'मुझे वो कदमताल याद है. वह मेरे जीवन का सबसे बेचैन करने वाला पल था. मैं इसके सिवा कुछ सोच ही नहीं पा रहा था कि मैं गेंद कहां मारूं.' नेमार ने कहा, 'भगवान ने मुझे ताकत दी और मैं गोल करने में कामयाब रहा.' नेमार ने मराकाना स्टेडियम में ब्राजील के पूर्व फुटबाल खिलाड़ी जिको द्वारा आयोजित चैरिटी मैच के दौरान यह खुलासा किया.

Advertisement
Advertisement