विश्व चैंपियन भारतीय टीम खराब प्रदर्शन के बाद भी आईसीसी की वनडे रैंकिंग में टॉप पर बनी रहेगी. ऑस्ट्रेलिया के हाथों दो मैच हारने के बाद दो मैच बारिश के कारण धुल गए. अब तक खेले गए तीन मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दो और भारत ने एक मैच जीता है.
छठा मैच बुधवार को नागपुर में और सातवां मैच शनिवार को बेंगलुरू में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलियाई टीम अगर बाकी के दो मैच जीतने में सफल रहती तो उसके 119 रेटिंग अंक हो जाएंगे, जबकि भारत के 120 अंक रहेंगे.
लेकिन अगर भारत बाकी के दो मैच जीत जाता है तो उसके 123 हो जाएंगे, जबकि ऑस्ट्रेलिया 114 अंकों के साथ दूसरे क्रम पर ही बना रहेगा.