scorecardresearch
 

बारिश से टीम इंडिया को फायदा, बनी रहेगी ICC रैंकिंग में नंबर वन

विश्व चैंपियन भारतीय टीम खराब प्रदर्शन के बाद भी आईसीसी की वनडे रैंकिंग में टॉप पर बनी रहेगी. ऑस्ट्रेलिया के हाथों दो मैच हारने के बाद दो मैच बारिश के कारण धुल गए. अब तक खेले गए तीन मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दो और भारत ने एक मैच जीता है.

Advertisement
X
टीम इंडिया
टीम इंडिया

विश्व चैंपियन भारतीय टीम खराब प्रदर्शन के बाद भी आईसीसी की वनडे रैंकिंग में टॉप पर बनी रहेगी. ऑस्ट्रेलिया के हाथों दो मैच हारने के बाद दो मैच बारिश के कारण धुल गए. अब तक खेले गए तीन मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दो और भारत ने एक मैच जीता है.

Advertisement

छठा मैच बुधवार को नागपुर में और सातवां मैच शनिवार को बेंगलुरू में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलियाई टीम अगर बाकी के दो मैच जीतने में सफल रहती तो उसके 119 रेटिंग अंक हो जाएंगे, जबकि भारत के 120 अंक रहेंगे.

लेकिन अगर भारत बाकी के दो मैच जीत जाता है तो उसके 123 हो जाएंगे, जबकि ऑस्ट्रेलिया 114 अंकों के साथ दूसरे क्रम पर ही बना रहेगा.

Advertisement
Advertisement