खराब प्रदर्शन के लिये आलोचना झेल रहे महेंद्र सिंह धोनी का बचाव करते हुए पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान वसीम अकरम ने कहा है कि भारतीय टीम की कप्तानी के लिये वही इस समय सही विकल्प हैं.
अकरम ने कहा, ‘मुझे यकीन है कि धोनी ही कप्तानी के लिये सही विकल्प हैं, लेकिन उसे अधिक लचीला रुख अपनाना होगा.’ उन्होंने कहा, ‘आर अश्विन जैसे नौसिखिये को अचानक गेंद नहीं सौंपी जा सकती जैसा धोनी ने कोलकाता में किया. भारत और धोनी के पास प्लान बी नहीं है. जब हालात कठिन हो तो प्लान बी पर अमल किया जाता है.’
अकरम ने कहा, ‘टीम प्रबंधन को यदि लगता है कि कप्तानी से हटाने से धोनी पर से दबाव कम होगा तो हो सकता है कि बदलाव की जरूरत है. निजी तौर पर मुझसे पूछा जाये तो मैं विराट कोहली पर धोनी को तरजीह दूंगा. कोहली अभी बहुत छोटा है.’
उन्होंने यह भी कहा कि सचिन तेंदुलकर का खराब फार्म भारत के लिये गहरी चिंता का विषय है. उन्होंने कहा, ‘पूरी टीम को बदलने की बजाय भारतीय चयनकर्ताओं ने कुछ बदलाव करके सही किया. सबसे चिंता की बात सचिन तेंदुलकर का फार्म और भविष्य है.’