कोलकाता नाइटराइडर्स के गेंदबाजी कोच वसीम अकरम को पूरा विश्वास है कि उनकी टीम आईपीएल सात के शीर्ष चार में जगह बनाने में सफल रहेगी क्योंकि उनका गेंदबाजी आक्रमण बहुत अच्छा है.
अकरम ने एक साक्षात्कार में कहा कि हमने उन खिलाड़ियों का चयन किया है जिन्हें हम टीम प्लेयर और निश्िचत रूप से मैच विजेता मानते थे. यूसुफ, शाकिब अल हसन, रोबिन उथप्पा, आंद्रे रसेल आदि टीम में हैं. ये सभी खिलाड़ी टीम को महत्व देते हैं और टीम वाले खेल में ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत पड़ती है जो अच्छे और बुरे समय में भी एक दूसरे का साथ दें.
पाकिस्तान के इस पूर्व कप्तान ने कहा कि बुरा दौर भी आएगा. आप लगातार दो मैच हार सकते हैं. यह लंबा टूर्नामेंट है और ऐसा होगा, लेकिन यह प्रबंधन का फैसला था. हम ऐसे खिलाड़ी चाहते थे जो अच्छे टीम प्लेयर और साथ ही मैच विजेता हों. अकरम से पूछा गया कि क्या वह इस साल अपनी टीम को आईपीएल के अंतिम चार में देखते हैं तो उन्होंने कहा कि मैं ऐसा चाहूंगा.
हां मैं केकेआर को शीर्ष चार में देख सकता हूं. मैं चाहूंगा कि केकेआर फाइनल्स में पहुंचे. हमारी टीम बहुत अच्छी है. हमारी गेंदबाजी बहुत अच्छी है और हमारा क्षेत्ररक्षण अच्छा है, इसलिए हमारे पास फाइनल्स में पहुंचने के पूरे मौके हैं.