डोपिंग के मामले में दोषी पाए गए साइकिलिस्ट लांस आर्मस्ट्रांग का कहना है कि ओपरा विनफ्रे के साथ उनका इंटरव्यू देखकर दर्शक खुद तय कर सकते हैं कि वह कितने बेबाक थे.
आर्मस्ट्रांग ने कहा, ‘जब यह इंटरव्यू प्रसारित होगा तो लोग खुद फैसला कर लेंगे.’ न्यूयार्क डेली न्यूज ने अज्ञात सूत्र के हवाले से कहा है कि आर्मस्ट्रांग ने विनफ्रे के सामने जब प्रतिबंधित दवाओं के सेवन की बात स्वीकार की तो वह कतई व्यथित नहीं थे.
विनफ्रे का यह इटरव्यू डिस्कवरी चैनल पर प्रसारित होना है.
आर्मस्ट्रांग ने अपने भविष्य के बारे में कहा, ‘मुझे नहीं पता कि आगे क्या होगा. इतना पता है कि मेरे बच्चे मेरे साथ रहेंगे.’