दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न ने कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क और ऑलराउंडर शेन वॉटसन के बीच मतभेद इसलिए हुए होंगे क्योंकि क्लार्क ने वॉटसन का बल्लेबाजी क्रम बदला था.
वार्न ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, 'मैं जब आईपीएल में वॉटसन का कप्तान था तो मैंने उसे पूरा सपोर्ट किया था. वह टूर्नामेंट का बेस्ट प्लेयर निकला. वॉटसन पारी का आगाज करना चाहता है, जबकि क्लार्क उसे मध्यक्रम में बल्लेबाजी कराना चाहते हैं. इसलिए मुझे पूरा भरोसा है कि उसे (वॉटसन) किस स्थान पर बल्लेबाजी करनी चाहिए, इस पर ही कुछ गर्मागर्म बहस हुई होगी.'
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने यह भी कहा, 'इसका मतलब लोगों ने इस तरह निकाला कि वे एक दूसरे को नापसंद करते हैं. मुझे लगता है कि इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया. मैं दोनों खिलाड़ियों को अच्छी तरह जानता हूं और दोनों से हमेशा बात करता रहता हूं. इसलिये मुझे लगता है कि यह सही बयान नहीं है.' ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच मिकी आर्थर ने दोनों खिलाड़ियों के बीच मतभेद की बात कही थी.