भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में इंग्लैंड को हराने के बाद कहा कि उनकी टीम दबाव को बेहतर तरीके से झेलने में सफल रही जो काफी महत्वपूर्ण साबित हुआ.
भारत ने बारिश से प्रभावित 20 ओवर के फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली (43) और रविंद्र जडेजा (नाबाद 33) की उम्दा पारियों की मदद से सात विकेट पर 129 रन बनाए और फिर इंग्लैंड को आठ विकेट पर 124 रन पर रोक दिया.
रविचंद्रन अश्विन ने भारत की ओर से 15 जबकि जडेजा ने 24 रन देकर दो विकेट चटकाए. इशांत शर्मा ने भी 36 रन देकर दो विकेट हासिल किए.
धोनी ने भारत की पांच रन की जीत के बाद कहा, ‘जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे तो मैंने बल्लेबाजों से कहा कि 130 के करीब तक लेकर जाओ. बाद में हमें बारिश से भी मदद मिली क्योंकि बाद में गेंद ग्रिप करने लगी थी.’ भारतीय कप्तान ने कहा कि कम स्कोर वाले मैच में दबाव से निपटना अहम साबित हुआ.
उन्होंने कहा, ‘सकारात्मक रहना अहम था. मैंने टीम से कहा कि हम नंबर एक टीम हैं और इसी तरह खेलकर दिखाएंगे. मुझे पता था कि पावर प्ले के दो ओवर अहम होंगे और मैं चाहता था कि वे स्पिनरों के खिलाफ स्लॉग करें.’ धोनी ने कहा, ‘हम दबाव से काफी अच्छी तरह निपटे. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लोग तकनीक के बारे में बात करते हैं लेकिन मुझे लगता है कि जो दबाव से बेहतर तरीके से निपटते हैं वे सफल रहते हैं. आज हमने ऐसा ही किया.’