भारतीय टीम के वनडे विशेषज्ञ सुरेश रैना का कहना है कि उनकी टीम को टेस्ट सीरीज में मिली करारी शिकस्त को भूलकर सोमवार से यहां इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज में अपनी क्षमता दिखाकर इस पर कब्जा करना होगा.
रैना ने बीसीसीआई डॉट टीवी से कहा, 'टीम इस समय मुश्किल दौर से गुजर रही है और अब हमारे लिये जज्बे को दिखाने का समय है. इस तरह की हार के बाद कभी कभार आगे बढ़ना मुश्किल हो सकता है लेकिन जब आप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल रहे हो, तो आपको इसके लिये रास्ता निकालने के लिये जूझना होता है.'
उन्होंने कहा, 'नए खिलाड़ी टीम में ताजगी लेकर आयेंगे, जिससे टेस्ट के लिये जो खिलाड़ी यहां थे, उन्हें दोबारा सकारात्मकता हासिल करने में मदद मिलेगी. वे अपनी गलतियों से सबक लेने की कोशिश कर रहे हैं और हम इसमें नया जज्बा डालेंगे.'
भारत को टेस्ट सीरीज में 1-3 की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी, जिसमें से अंतिम दो टेस्ट में हार केवल तीन दिन के अंदर मिली थी. रैना ने कहा कि वह हमेशा शिविर में सकारात्मकता और उत्साह लाने का प्रयास करते हैं.
बाएं हाथ के खब्बू बल्लेबाज ने कहा, 'मैं टीम में हमेशा मैदान के अंदर और बाहर हंसी खुशी का माहौल बरकरार रखने की कोशिश करता हूं. जब विकेट गिरता है तो मैं गेंदबाज या फील्डर के पास दौड़ कर जाने वाला पहला खिलाड़ी होता हूं.
रैना ने कहा, 'छोटी छोटी चीजें जैसे फाइन लेग या थर्ड मैन पर गेंदबाज के पास दौड़कर जाना और उसका स्वेटर लेकर आना, टीम के माहौल में बड़ा अंतर पैदा कर सकती है.'