scorecardresearch
 

हमें जीत की लय बरकरार रखने की उम्‍मीद है: जडेजा

ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा ने शुक्रवार को कहा कि मेजबान टीम शनिवार को रांची में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में अपनी विजयी लय को जारी रखते हुए पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाने के लिये प्रतिबद्ध है.

Advertisement
X
रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा

ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा ने शुक्रवार को कहा कि मेजबान टीम शनिवार को रांची में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में अपनी विजयी लय को जारी रखते हुए पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाने के लिये प्रतिबद्ध है.

Advertisement

कोच्चि में भारत के लिये सीरीज 1-1 से बराबर करने में अहम भूमिका निभाने वाले जडेजा ने कहा, ‘हमने जिस तरह से पिछला मैच जीता, उससे हम काफी खुश हैं. हम सिर्फ इस विजयी लय को जारी रखकर इस मैच को जीतने की उम्मीद कर रहे हैं. हम उम्मीद लगाये हैं कि हम सही चीजें करें. हम शनिवार के गेम के बारे में काफी पॉजीटिव हैं.’

कोच्चि में अपने ऑल राउंड प्रदर्शन (37 गेंद में नाबाद 61 रन और 12 रन देकर दो विकेट) से 'मैन ऑफ द मैच' पुरस्कार जीतने वाले जडेजा ने कहा कि वह शनिवार को भी ऐसा ही प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे. जडेजा ने कहा, ‘मैंने पिछले मैच में खेल के सभी तीनों विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया. मैं ऐसा ही करके भारत के लिये मैच जीतने की कोशिश करूंगा.’

Advertisement

सौराष्ट्र के ऑल राउंडर ने कहा, ‘मुझे गेंदबाजी में कोई ज्यादा समस्या नहीं हुई थी. मैं हमेशा अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं और ज्यादा प्रयोग नहीं करना चाहता. जहां तक मेरी गेंदबाजी की बात है तो मैं इसमें ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहता.’ जडेजा को लगता है कि वह इस रणजी सत्र में दो तिहरे शतक जड़कर बेहतर बल्लेबाज बन गये हैं.

उन्होंने कहा, ‘मेरा रणजी सत्र अच्छा रहा था. मैंने दो तिहरे शतक जमाये थे. यह मेरी बल्लेबाजी का सबसे सकारात्मक पहलू है. मैंने दो बार लंबी पारियां खेली हैं. मैं गलत शॉट पर आउट हुआ था. उम्मीद है कि दोबारा इन गलतियों को नहीं दोहराउंगा.’

विराट कोहली की फॉर्म में बारे में जडेजा ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि यह चिंता की बात है. विराट काफी लंबे समय से अच्छा कर रहा था. यह हर क्रिकेटर की जिंदगी में होता है, हर कोई उतार चढ़ाव के दौर से गुजरता है. इसमें कोई शक नहीं अगर वह अच्छा करेगा तो टीम का मनोबल भी बढ़ेगा. उम्मीद है कि वह भारत के लिये अच्छा खेले.’

यह पूछने पर कि उनके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को यहां अपने घरेलू मैदान पर पहला मैच खेलने से पहले अभ्‍यास सत्र में कुछ नर्वस क्षणों से रूबरू होना पड़ा तो जडेजा ने कहा, ‘वह अब भी वही हैं. निश्चित रूप से वह घरेलू मैदान पर अपना पहला मैच खेलने को लेकर रोमांचित हैं.’

Advertisement
Advertisement