भारतीय हॉकी टीम के डच कोच पाल वान ऐस ने कहा कि उन्होंने अजलान शाह कप हॉकी में अपने लक्ष्य को हासिल करके ‘छह खूबसूरत सबक’ सीख लिए हैं.भारतीय टीम के साथ यह उनका पहला टूर्नामेंट था और टीम तीसरे स्थान पर रही.
वान ऐस ने कहा कि अजलान शाह कप टीम के बारे में जानने का सुनहरा मौका था और पिछले एक सप्ताह में लड़कों ने काफी कुछ सीखा है. वान ऐस ने कहा, ‘मेरा लक्ष्य सरल था कि रोज सबक लेना है. इस टूर्नामेंट में हमने छह खूबसूरत सबक लिए.’उन्होंने कहा, ‘पहले दिन से मैं कह रहा था कि हमें अपने सबक लेने है और जो कुछ भी होता है, उसे होने दो. यह हाई परफार्मेंस खेल है. मैंने कुछ खिलाड़ियों की पोजिशन भी बदली लिहाजा हमने काफी कुछ सीखा.’
उन्होंने कहा, ‘पहला सबक हमने यह लिया कि टूर्नामेंट में हमें शुरुआत में ही बाहर नहीं होना है और सिर्फ औपचारिकता के लिए नहीं खेलना है. दूसरा सबक यह था कि डिफेंस को दबाव में अच्छा प्रदर्शन करना होगा और कुछ हद तक हम इसमें कामयाब रहे.’
इनपुट: भाषा