पाकिस्तान से पहला टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच हारने का ठीकरा अपने बल्लेबाजों पर मढ़ते हुए भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि उन्हें 10-15 रन और बनाने चाहिए थे.
महेंद्र सिंह धोनी ने 5 विकेट से मिली हार के बाद कहा, ‘यदि हम कुछ रन और बनाते तो हालात दीगर होते. हमें सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत दी, लेकिन हम उसके बाद विकेट गंवाते गए. यदि 10 या 15 रन और होते तो हम जीत सकते थे. 145 का स्कोर अच्छा होता.’
उन्होंने हालांकि गेंदबाजों को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा, ‘स्कोर कम था तो गेंदबाजी अच्छी होना जरूरी था. शार्ट गेंद फेंकने से बचना जरूरी था.’
रविंदर जडेजा को आखिरी ओवर देने के फैसले का बचाव करते हुए उन्होंने कहा, ‘हमने तीन या चार ओवर पहले ही तेज गेंदबाजों का कोटा पूरा करा लिया था. उस समय पाकिस्तान काफी तेजी से रन बना रहा था और हमें वह जुआ खेलना पड़ा.’