राष्ट्रमंडल खेलों से पहले भ्रष्टाचार के तमाम आरोपों के बावजूद आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी ने वादा किया कि दिल्ली में होने वाले खेल मेलबर्न की टक्कर के होंगे.
कलमाड़ी ने कहा, ‘हम मेलबर्न में 2006 में हुए खेलों को टक्कर देने की कोशिश करेंगे. मेरे हिसाब से मेलबर्न राष्ट्रमंडल खेल और सिडनी ओलंपिक अब तक के सर्वश्रेष्ठ बहु खेल आयोजन हैं.’
उन्होंने कहा, ‘हम मेलबर्न का अनुसरण कर रहे हैं. मैं यह नहीं कहता कि हम उससे आगे जायेंगे लेकिन हम उसे टक्कर देंगे.’
दक्षिण अफ्रीका में हुए फीफा विश्व कप का उदाहरण देते हुए कहा कि हर बड़े आयोजन से पहले आलोचना तो होती ही है लेकिन आखिर में सफल आयोजन अहम होता है.
कलमाड़ी ने कहा, ‘दक्षिण अफ्रीका में भी ऐसा देखने को मिला लेकिन विश्व कप के सफल आयोजन के बाद सब चुप हो गए. मैं आश्वासन देता हूं कि राष्ट्रमंडल खेलों के बाद दिल्ली के रूप में खेलों को नया बड़ा गंतव्य मिलने जा रहा है.’