भीषण गर्मी की वजह से पिछले पांच सालों में पहली बार गुरुवार को ऑस्ट्रेलियाई ओपन में मैच वातानुकूलित माहौल में खेला गया. राफेल नडाल और रोजर फेडरर ने जहां अपने-अपने मैच सीधे सेटों में जीते वहीं मारिया शारापोवा को आगे बढ़ने के लिए पसीना बहाना पड़ा.
भीषण गर्मी के कारण आयोजकों ने कुछ मैच रद्द करवा दिये. इसके अलावा उन्होंने स्टेडियमों की छत बंद करवाकर मैच करवाये. शारापोवा को हालांकि राड लेवर एरेना पर गर्मी और अपनी प्रतिद्वंद्वी इटली की कारिन नाप से जूझना पड़ा. इसके बाद जब नडाल का मैच शुरू हुआ तो छत बंद करवा दी गयी.
वर्ल्ड नंबर वन नडाल ने ऑस्ट्रेलिया के थनासी कोकिनाकिस को आसानी से 6-2, 6-4, 6-2 से हराया. स्विस खिलाड़ी फेडरर ने भी हिसेन्स एरेना की बंद छत और वातानुकूलित माहौल में मैच खेला और शानदार टेनिस का नजारा पेश करके स्लोवेनिया के ब्लाज काविच को 6-2, 6-1, 7-6 से हराया.
जिस दिन तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था उस दिन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के लिये जीत आसान रही. रूसी खिलाड़ी शारापोवा इटली की नाप के हाथों उलटफेर का शिकार होने से बाल बाल बची. मैच में तीसरा सेट दो घंटे तक चला. शारापोवा ने 44वीं रैंकिंग वाली नाप को 6-3, 4-6, 10-8 से मात दी. चार बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन शारापोवा को इस जीत के लिये तीन घंटे 28 मिनट तक संघर्ष करना पड़ा. उसने 2012 फ्रेंच ओपन के बाद से कोई खिताब नहीं जीता है.
कई खिलाड़ियों के बेहोश होने, उल्टियां करने और आधे मैच से हटने के कारण गुरुवार को आयोजकों ने दो बजे खेल रोकने का फैसला किया. इसके बाद अधिकतर मैच शाम छह बजे तक शुरू नहीं हो पाये. जापान के केई निशिकोरी ने शुरू में मैच खेला. उन्होंने सर्बिया के डुसान लाजोविच को 6-1, 6-1, 7-6 से हराया. फ्रांस के जो विल्फ्रेड सोंगा को ब्राजील के थामस बेलुची के खिलाफ पहले सेट में जूझना पड़ा लेकिन हिसेन्स एरेना की छत बंद किये जाने के बाद उन्होंने आसानी से 7-6, 6-4, 6-4 से जीत दर्ज की. शीर्ष वरीयता प्राप्त नडाल ने स्वीकार किया कि छत बंद किये जाने के बाद खेलने में उन्हें मजा आया. उन्होंने कहा, ‘पहले सेट में मैंने अच्छा खेल दिखाया. दूसरे सेट में मैंने अच्छी सर्विस की लेकिन कुछ गलतियां भी की. तीसरे सेट में मैंने अच्छे विनर जमाये.’
अमेरिका के डोनाल्ड यंग ने इटली के 24वीं वरीय आंद्रियास सेपी को पांच सेट तक चले मुकाबले में हराकर उलटफेर किया. महिला वर्ग में पोलैंड की पांचवीं वरीय अग्निस्जका रादवान्स्का ने बेलारूस की ओल्गा गोवोर्तसोवा को 6-0, 7-5 से, रोमानिया की 11वीं वरीय सिमोना हालेप ने अमेरिका के वार्वरा लेपचेंको को 4-6, 6-0, 6-1 से, स्पेन की 16वीं वरीय कार्ला सुआरेज नवारो ने कजाखस्तान की गालिना वोस्कोबोएवा को 7-6, 3-6, 8-6 से और स्लोवेकिया की डोमिनिका चिबुलकोवा ने स्विस स्टेफनी वोगेली को 6-0, 6-1 से हराया.