चेन्नई सुपर किंग्स और (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच बुधवार को होने वाला इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मैच अब बाद की तिथियों में आयोजित किया जाएगा. गेंदबाजी कोच एल बालाजी के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के कारण सीएसके को कड़े पृथकवास से गुजरना पड़ रहा है.
बोर्ड की मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के अनुसार यदि कोई भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आता है तो उसे छह दिन तक पृथकवास पर रहना होगा और इस दौरान उसकी आरटी पीसीआर की तीन रिपोर्ट निगेटिव आनी चाहिए.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘सीएसके और रॉयल्स के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में बुधवार को होने वाला मैच एसओपी नियमों के तहत बाद की तिथियों में आयोजित किया जाएगा. बालाजी सभी खिलाड़ियों के सपर्क में आए थे और इसलिए उन सभी को कड़े पृथकवास में रहना पड़ रहा है. उनका प्रत्येक दिन परीक्षण किया जाना चाहिए.’
जब सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन से संपर्क किया गया, तो उन्होंने कहा कि सीएसके ने बालाजी के आरटी पीसीआर परिणाम के बारे में बीसीसीआई को सूचित कर दिया है. उन्होंने कहा, ‘हमने सूचित कर दिया है कि बालाजी का परीक्षण पॉजिटिव आया है और एसओपी के अनुसार हमारे खिलाड़ी पृथकवास पर चले गए हैं.’
इस सीजन का दूसरा मैच स्थगित
आईपीएल में यह दूसरा मैच जिसका कार्यक्रम फिर से तय किया जाएगा. इससे पहले कोलकाता नाइटराइडर्स के दो खिलाड़ियों वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर के पॉजिटिव पाए जाने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ सोमवार को होने वाला उसका मैच स्थगित कर दिया गया था. दिल्ल में आज (मंगलवार) शाम मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच होगा.
आज के मैच को लेकर भी चिंता
यह मैच अभी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खेला जाना है, लेकिन इसको लेकर चिंता बनी हुई है, क्योंकि मुंबई इंडियंस ने शनिवार को सीएसके के खिलाफ मैच खेला था और मैच के दौरान बालाजी उसके कई खिलाड़ियों के संपर्क में आए थे. बीसीसीआई में कई का मानना है कि मंगलवार के मैच के कार्यक्रम में भी बदलाव करना समझदारी होगी.
बीसीसीआई सूत्रों ने कहा, ‘सीएसके के खिलाफ खेलने के कारण यहां तक कि मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी भी जोखिम में हैं. आदर्श स्थिति यही होगी कि बीसीसीआई आज के मैच का कार्यक्रम भी फिर से तय करे. संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने पर अमूमन छठे या सातवें दिन लक्षण दिखाई देते हैं.’
यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि टूर्नामेंट के बाकी बचे मैच एक ही स्थल मुंबई में आयोजित किये जाएं, लेकिन इसमें साजो-सामान से जुड़ी दिक्कतें हैं. अधिकारी ने कहा, ‘आप होटल के कई कर्मचारियों के लिए 7 दिन के कड़े पृथकवास के लिए क्या करेंगे, क्योंकि आपको नया बायो-बबल तैयार करने के लिए कम से कम चार होटलों की जरूरत पड़ेगी.’
यदि टूर्नामेंट मुंबई में ही आयोजित किया जाता है तो कोलकाता और बेंगलुरू को अपने हिस्से के मैचों के आयोजन का मौका नहीं मिलेगा. एक अन्य विचार उन्हीं स्थानों -दिल्ली और अहमदाबाद- में मैचों का आयोजन जारी रखने को लेकर है. जिनका अभी उपयोग किया जा रहा है.
एक फ्रेंचाइजी टीम के अधिकारी ने कहा, ‘आपने देखा होगा कि जब चेन्नई और मुंबई में मैचों का आयोजन किया जा रहा था तब स्थिति नियंत्रण में थी. टीमों के एक शहर से दूसरे शहर में यात्रा करने के बाद समस्याएं पैदा हुईं.’