scorecardresearch
 

भारत के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगेः कुक

भारत पर टेस्ट श्रृंखला में जीत दर्ज करने के बावजूद इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टेयर कुक मेजबान टीम के पलटवार से चिंतित हैं और उनका मानना है कि उनकी ‘अंडरडाग’ टीम के खिलाड़ियों को वनडे श्रृंखला जीतने के लिये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.

Advertisement
X
एलेस्टेयर कुक
एलेस्टेयर कुक

भारत पर टेस्ट श्रृंखला में जीत दर्ज करने के बावजूद इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टेयर कुक मेजबान टीम के पलटवार से चिंतित हैं और उनका मानना है कि उनकी ‘अंडरडाग’ टीम के खिलाड़ियों को वनडे श्रृंखला जीतने के लिये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.

Advertisement

कुक ने नवनिर्मित सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम पर कल होने वाले पहले मैच से पूर्व कहा, ‘हम श्रृंखला में अंडरडाग हैं लेकिन हमारे पास कई विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं. श्रृंखला जीतने के लिये सभी को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.’ भारत में 28 बरस बाद टीम को टेस्ट श्रृंखला में जीत दिलाने वाले कप्तान ने कहा कि प्रमुख खिलाड़ियों की चोट के कारण टीम में अनुभव की कमी है.

उन्होंने कहा, ‘हमारे पास अनुभवहीन टीम है. कई अनुभवी खिलाड़ी चोट और रोटेशन प्रणाली के कारण बाहर है लिहाजा इन खिलाड़ियों के लिये यह बड़ी चुनौती होगी.’ भारत ए और दिल्ली के खिलाफ दोनों अभ्यास मैच में मिली हार के बारे में कुक ने कहा कि वह हार के साथ शुरुआत नहीं चाहते थे.

उन्होंने कहा, ‘यह अच्छी शुरुआत नहीं है. मैं पहला और दूसरा मैच नहीं खेल सका लेकिन हमने पिछले मैच में बेहतर प्रदर्शन किया. हमें और मेहनत करनी होगी.’ इंग्लैंड ने आखिरी बार 1984-85 में भारत में वनडे श्रृंखला जीती थी.

Advertisement

कुक ने कहा कि भारतीय विकेटों पर गलती की गुंजाइश बहुत कम है. उन्होंने कहा, ‘इन पिचों पर गलती की गुंजाइश कम रहती है. पिछली बार और दो अभ्यास मैचों में हमें यहां इसका अहसास हो गया. यहां लाइन और लैंग्थ से भटकने पर भारी खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.’ उन्होंने कहा कि शुरुआती विकेट लेना काफी अहम होता है जिससे विरोधी पर दबाव बनता है. वनडे क्रिकेट के नये नियमों के बारे में उन्होंने कहा कि भारतीय हालात में इन नियमों का उतना असर नहीं होगा जितना इंग्लैंड या आस्ट्रेलिया में होता है. उन्होंने कहा, ‘यहां पर नियमों का उतना असर नहीं रहेगा जितना आस्ट्रेलिया या इंग्लैंड की उछालभरी पिचों पर होता है. मैंने दिल्ली के खिलाफ कप्तानी की और पूरे समय सर्कल के भीतर पांच खिलाड़ियों का रहना कुछ अलग था.’

Advertisement
Advertisement