वेलिंगटन टेस्ट मैच का पहला दिन टीम इंडिया के नाम रहा, न्यूजीलैंड को 192 रनों पर समेटने के बाद मेहमान टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 100 रन बना लिए हैं. शिखर धवन 72 रन बनाकर नाबाद लौटे जबकि दूसरे छोर पर नाइटवॉचमैन ईशांत शर्मा मौजूद हैं. भारत की ओर से ईशांत ने 6 और मोहम्मद शमी ने 4 विकेट झटके थे.
धवन 71 गेंदों पर अपनी हाफसेंचुरी पूरी की. धवन और मुरली विजय ने पारी का आगाज किया था लेकिन एक बार फिर मुरली ने निराश किया और 2 रन बनाकर टिम साउदी की गेंद पर विकेट के पीछे वाटलिंग को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद चेतेश्वर पुजारा धवन का साथ देने क्रीज पर पहुंचे.
दोनों ने मिलकर 87 रन जोड़े और टीम का स्कोर 89 रनों तक ले गए. पुजारा 19 रन बनाकर ट्रेंट बाउल्ट की गेंद पर आउट हुए. दूसरा विकेट गिरने के बाद नाइटवॉचमैन की भूमिका में ईशांत शर्मा को बल्लेबाजी के लिए भेजा गया. इन दोनों दिन के बाकी बचे ओवरों में बिना विकेट गंवाए संभल कर खेलते हुए स्कोर 100 रनों तक पहुंचा दिया. शर्मा 3 रन बनाकर नाबाद लौटे.
इससे पहले ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी की कहर बरपाती गेंदों का कीवी बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था. और पूरी टीम 192 रनों पर ही सिमट गई. शर्मा ने 51 रन देकर 6 विकेट झटके तो शमी के खाते में 4 विकेट आए.
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. न्यूजीलैंड के लिए पीटर फुल्टन (13) और हामिश रदरफोर्ड (12) ने पारी का आगाज किया. 26 रनों तक शर्मा ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. केन विलियम्सन (47) एक छोर संभाले रहे, जबकि दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे. तीसरे विकेट के रूप में टॉम लाथम बिना खाता खोले आउट हुए.
लाथम का विकेट भी शर्मा के खाते में ही गया. ब्रेंडन मैक्कुलम भी 8 रन से ज्यादा का योगदान नहीं दे सके और कीवी टीम का स्कोर हो गया 45 रनों पर 4 विकेट. मैक्कुलम को शमी ने आउट किया. कोरी एंडरसन (24) कुछ देर विकेट पर टिके और विलियम्सन के साथ मिलकर स्कोर को 84 रनों तक ले गए लेकिन शर्मा ने एक बार फिर कीवी टीम को झटका देते हुए एंडरसन को आउट कर दिया.
वाटलिंग बिना खाता खोले शर्मा की गेंद पर रोहित शर्मा को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए. 86 रनों तक 6 विकेट गंवा चुकी न्यूजीलैंड टीम के लिए 150 रनों का स्कोर भी भारी लगने लगा था लेकिन जिम्मी नीशान (33) ने विलियम्सन के साथ 47 रनों की साझेदारी की. ये दोनों बल्लेबाज स्कोर 133 रनों तक ले गए लेकिन विलियम्सन अपनी हाफसेंचुरी से चूक गए और शमी की गेंद पर 47 रन बनाकर आउट हुए.
नीशान और टिम साउदी (32) ने मिलकर अच्छी बल्लेबाजी की. नीशाम के आउट होने के बाद साउदी ने कुछ अच्छे शॉट खेले. इन दोनों के आउट होने के बाद वागनर और बाउल्ट ज्यादा कुछ नहीं कर सके और पूरी टीम 192 रनों पर सिमट गई.