वेलिंगटन टेस्ट मैैच का दूसरा दिन भी टीम इंडिया के नाम रहा. दूसरे दिन का
खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में एक विकेट खोकर 24 रन बना
लिए हैं. जहीर खान ने पीटर फुल्टन को आउट कर दूसरी पारी में भारत को पहली
सफलता दिलाई. इससे पहले अजिंक्य रहाणे (118), शिखर धवन (98) और कप्तान एम
एस
धोनी (68) की शानदार पारियों के दम पर टीम इंडिया ने पहली पारी में 438 रन
बनाए. इस तरह से मेहमान टीम को पहली पारी के आधार पर 246 रनों की बढ़त
मिली.
दिन का खेल जब खत्म हुआ तो हामिश रदरफोर्ड और केन विलियम्सन क्रीज पर डटे हुए थे.
दूसरे दिन भारत ने 2 विकेट पर 100 रनों से आगे खेलना शुरू किया. ईशांत शर्मा ने नाइटवॉचमैन की भूमिका निभाते हुए 26 रनों की पारी खेली और धवन के साथ मिलकर 52 रन जोड़े. ट्रेंट बाउल्ट ने ईशांत को पवेलियन भेजा. उस समय टीम का स्कोर 141 रन था, धवन का साथ देने क्रीज पर आए विराट कोहली. धवन शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे और लग रहा था कि अपने टेस्ट करियर का तीसरा शतक जड़ेंगे.
लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और टिम साउदी ने उस समय उन्हें आउट कर दिया जब वो 98 रनों पर खेल रहे थे. उन्होंने 127 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके और एक छक्का जड़ा. इसके बाद रोहित शर्मा बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. रोहित को जिमी नीशाम ने क्लीन बोल्ड किया. इसके बाद धोनी और कोहली ने छठे विकेट के लिए 63 रन जोड़े. कोहली 38 रनों के निजी स्कोर पर वैगनर की गेंद पर आउट हुए.
इसके बाद बल्लेबाजी करने आए रहाणे ने धोनी के साथ मिलकर भारत को बड़ी बढ़त की ओर बढ़ाया. 93 गेंदों पर रहाणे ने अपना पचासा ठोका. जबकि धोनी ने उनका अच्छा साथ दिया. धोनी ने 64 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. बाउल्ट ने धोनी को आउट करते हुए तीसरा विकेट लिया. धोनी-रहाणे ने 7वें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई. धोनी के बाद जडेजा ने कुछ अच्छे शॉट्स खेले लेकिन ज्यादा देर विकेट पर टिक नहीं सके.
जडेजा ने 26 रनों की तेज पारी खेली. इसके बाद रहाणे ने अपने टेस्ट करियर की पहली सेंचुरी जड़ी. जहीर खान ने रहाणे का अच्छा साथ दिया. साउदी ने रहाणे को पवेलियन का रास्ता दिखाया. आखिरी विकेट के रूप में जहीर आउट हुए. जहीर ने 22 रनों की पारी खेली. न्यूजीलैंड की ओर से बाउल्ट, साउदी और वैगनर ने 3-3 विकेट झटके.