मुशफिकुर रहीम के जुझारू शतक के बावजूद वेस्टइंडीज ने पहले टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन बांग्लादेश को लंच से पहले 10 विकेट से हरा दिया. वेस्टइंडीज के क्षेत्ररक्षकों ने चौथे दिन की तरह अंतिम दिन भी कैच टपकाए लेकिन अंतत: मेजबान टीम ने बांग्लादेश को फॉलोऑन के बाद दूसरी पारी में 314 रन पर आउट कर दिया.
मुशफिकुर ने 116 रन बनाए और वह आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज रहे.
वेस्टइंडीज को जीत के लिए 13 रन का लक्ष्य मिला और क्रिस गेल (नाबाद नौ) तथा मैन ऑफ द मैच क्रेग ब्रेथवेट (नाबाद 04) ने तीसरे ओवर में ही टीम को जीत दिला दी. ब्रेथवेट को पहली पारी में 212 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.
इससे पहले बांग्लादेश की टीम पांचवे दिन पांच विकेट पर 256 रन से आगे खेलने उतरी. टीम को पारी की हार टालने के लिए 46 रन की और जरूरत थी. टीम पारी हार टालने में सफल रही और इस दौरान कप्तान मुशफिकुर ने शतक भी पूरा किया लेकिन टीम बड़ी बढ़त हासिल नहीं कर पाई.
वेस्टइंडीज की ओर से केमार रोच ने 64 रन देकर चार जबकि शेन गैब्रियल और सुलेमान बेन ने दो दो विकेट चटकाए.
वेस्टइंडीज ने पहली पारी सात विकेट पर 484 रन बनाकर घोषित की थी जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 182 रन ही बना पाई थी और उसे फॉलोऑन के लिए मजबूर होना पड़ा था.