scorecardresearch
 

WT20: सेमीफाइनल में इन 5 कारणों से हारे हम

टीम इंडिया के लिए पिछले कई मैचों से नायक की भूमिका निभा रहे विराट कोहली, इस मैच में एक बार फिर नायक बनकर उभरे. हालांकि इस मैच में टीम इंडिया चेज नहीं कर रही थी, इसलिए कोहली की धांसू बैटिंग भारत को जीत नहीं दिला सकी.

Advertisement
X
कोहली की पारी पर गेंदबाजों ने फेरा पानी
कोहली की पारी पर गेंदबाजों ने फेरा पानी

Advertisement

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड टी20 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को हराकर फाइनल का टिकट हासिल कर लिया है. टीम इंडिया के लिए पिछले कई मैचों से नायक की भूमिका निभा रहे विराट कोहली, इस मैच में एक बार फिर नायक बनकर उभरे, लेकिन वह मैच नहीं बचा पाए.

सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया चेज नहीं कर रही थी, इसलिए कोहली की धांसू बैटिंग भारत को जीत नहीं दिला सकी. कोहली और रोहित की धमाकेदार बैटिंग के बाद क्रिस गेल को जल्दी निपटाने के बावजूद टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. आइए आपको बताते हैं इस मैच में हार के पांच कारण.

1. नो बॉल पर टपके विकेट
अपनी पारी की शुरुआत में ही वेस्टइंडीज 19 गेंदों पर दो बड़े विकेट खोकर संकट में था. यहां से चार्ल्स और सिमंस ने पारी को आगे बढ़ाते हुए टीम को 6 ओवरों में 42 रनों तक पहुंचाया. सातवां ओवर लेकर आए रविचंद्रन अश्विन ने पहली चार गेंदों पर पांच रन देने के बाद पांचवीं गेंद फेंकी, ये गेंद विंडीज को ये मैच जिताने वाले लेंडल सिमंस के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर सीधे जसप्रीत बुमराह के पास गई जिन्होंने शानदार कैच पकड़ लिया. लेकिन अभी भारतीय टीम इस विकेट का जश्न भी नहीं मना पाई थी कि पता चला कि अश्विन की ये गेंद, नो बॉल थी.

Advertisement

लेकिन इस नोबॉल से मानो कम नुकसान हुआ हो, 15वां ओवर लेकर आए हार्दिक पंड्या ने पहले तो अपनी पहली पांच गेंदों पर 11 रन लुटाए और फिर आखिरी गेंद नो बॉल फेंक दी. दुर्भाग्य से इस गेंद पर भी लेंडल सिमंस ही आउट हुए थे. इस तरह सिमंस को नो बॉल पर दो जीवनदान मिले जो भारत पर भारी पड़े. कप्तान धोनी ने भी मैच के बाद इस बात को स्वीकारा कि इन नो बॉल्स ने सारा खेल बिगाड़ा.

2. हार्दिक पंड्या की छोटी गेंदें
यूं तो युवा ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ज्यादातर मौकों पर शॉर्ट पिच गेंद ही फेंकते हैं, लेकिन इस मैच में उन्होंने हद पार कर दी. पंड्या ने वर्ल्ड टी20 के दूसरे सेमीफाइनल में अपने चार ओवरों में 95 फीसदी गेंदें छोटी, बहुत छोटी रखीं. वेस्टइंडीज के लंबे, तगड़े बल्लेबाजों ने पंड्या की इस लगातार गलती का फायदा उठाया और उनके चार ओवरों में 43 रन कूट डाले. पंड्या ने अपने चार ओवरों में चार चौके और तीन छक्के खाए.

3. जडेजा-अश्विन की धुलाई
अपनी पिचों पर टीम इंडिया की जीत काफी हद तक अश्विन-जडेजा पर निर्भर करती है. लेकिन इस मैच में इन दोनों ने भारत की लुटिया डुबोने में कोई कसर नहीं छोड़ी. पहले तो अश्विन ने नो बॉल फेंककर सिमंस को जीवनदान दिया और फिर अपने पहले दो ओवरों में ही 20 रन लुटा दिए. अश्विन की घटिया बॉलिंग का आलम ये था कि कप्तान धोनी अपने बेस्ट स्पिनर से पूरे चार ओवर फिंकवाने की हिम्मत भी नहीं कर पाए. रविंद्र जडेजा ने तो इस मैच में हद ही कर दी. जिसे हम अपना बेस्ट ऑलराउंडर मानते हैं वो बैट से तो बहुत ही कम कमाल दिखाता है और इस मैच में उसने बॉल से तो वो किया जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की होगी. जडेजा ने अपने चार ओवरों में चार चौके और तीन छक्के खाते हुए 48 रन लुटा दिए.

Advertisement

4. लेंडल सिमंस-जॉनसन चार्ल्स और आंद्रे रसेल की बैटिंग
जब भारत ने कोहली की बदौलत स्कोरबोर्ड पर 192 रन टांगने के बाद गेल और सैमुअल्स को जल्दी आउट किया, आधे भारत ने जश्न मनाना शुरू कर दिया. लेकिन इस टूर्नामेंट में पहली बार खेल रहे लेंडल सिमंस के इरादे कुछ और ही थे. उन्होंने पहले तो जॉनसन चार्ल्स के साथ मिलकर तीसरे विकेट लिए 61 गेंदों पर 97 रनों की साझेदारी की. और चार्ल्स के आउट होने के बाद सिमंस ने आंद्रे रसेल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए मात्र 39 गेंदों पर 80 रनों की नाबाद साझेदारी कर विराट कोहली से ये मैच छीन लिया.

चार्ल्स ने इस मैच में 36 गेंदों पर सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 52 रन बनाए. आंद्रे रसेल ने बल्ले को तलवार की तरह घुमाते हुए भारतीय गेंदबाजों को जमकर पीटा और मात्र 20 गेंदों में तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 43 रन ठोंक डाले. मैन ऑफ द मैच लेंडल सिमंस ने तो इस मैच में कमाल ही कर दिया. चौथे नंबर पर आए सिमंस ने 51 गेंदों पर सात चौकों और पांच छक्कों की मदद से 82 रनों की नाबाद पारी खेलकर विंडीज को फाइनल में पहुंचा दिया.

Advertisement

5. धोनी-रहाणे की धीमी बैटिंग
रोहित शर्मा द्वारा दी गई तेज-तर्रार शुरुआत के बावजूद दूसरे ओपनर के रूप में खेल रहे अजिंक्य रहाणे एक छोर पर बस सिंगल-डबल की तलाश में लगे रहे. इस मैच में 10 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में रहाणे का स्ट्राइक रेट सबसे कम 114.28 का रहा. हालांकि रहाणे ने इस मैच में 40 रन बनाए लेकिन इसके लिए उन्होंने 35 गेंदें बर्बाद की. अगर वो इतनी गेंदें खेलने के बाद 10-15 रन और बना देते तो मैच का अंत कुछ और ही हो सकता था. इनके अलावा मैच के बाद इस पिच पर कोई भी स्कोर सुरक्षित नहीं था कहने वाले कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी ने अगर लास्ट में आकर स्ट्राइक रोटेट करने के बजाय कैरेबियन गेंदबाजों पर हमला बोला होता तो शायद वो भी नौ गेंदों पर महज एक चौके के साथ 15 रन के बजाय 25-30 रन बना सकते थे जो शायद टीम इंडिया को जिताने के लिए काफी होते.

Advertisement
Advertisement