पोर्ट ऑफ स्पेन से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्र 'संडे सन' के मुताबिक, वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच जारी वेतन सम्बंधी विवाद सुलझ गया है. इस सम्बंध में हालांकि किसी प्रकार की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. समाचार एजेंसी सीएमसी के मुताबिक, 'संडे सन' ने कहा है कि हाल ही में हुई बैठक के दौरान दोनों पक्षों में सहमति हो गई है. यह बैठक इसी विवाद को सुलझाने के लिए की गई थी.
पोर्ट ऑफ स्पेन में पांच घंटे तक चली बैठक में फैसला लिया गया कि विवादास्पद कलेक्टिव बार्गेनिंग एग्रीमेंट (सीबीए) पर फिर से विचार होगा और कैरेबियाई खिलाड़ी वेस्टइंडीज प्लेअर्स एसोसिएशन (डब्ल्यूआईपीए) को अपने एकमात्र एजेंट संगठन के रूप में मान्यता देंगे.
साथ ही यह फैसला भी लिया गया कि कैरेबियाई बोर्ड आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम चुनने का काम करेगी. कैरेबियाई खिलाड़ियों द्वारा भारत दौरा बीच में ही रद्द करने के बाद बोर्ड ने इस काम से इंकार कर दिया था.
बैठक में शामिल किसी भी पक्ष ने हालांकि अब तक इन सभी समझौतों की पुष्टि नहीं की है. उनकी ओर से किसी प्रकार का बयान नहीं जारी किया गया है.
इस बैठक में शामिल सेंट विंसेंट के प्रधानमंत्री राल्फ गोंजाल्वेस ने इस बैठक के बारे में विस्तार से बताने से इंकार कर दिया, लेकिन 'त्रिनिदाद एक्सप्रेस' समाचार पत्र को उन्होंने इतना जरूर कहा कि बैठक में कई अहम मुद्दों पर विकासपरक समझौता हुआ.
उल्लेखनीय है कि गोंजाल्वेस ने ही इस बैठक की पहल की थी. उन्होंने बोर्ड अधिकारियों, डब्ल्यूआईपीए अधिकारियों और कैरेबियाई टीम के कप्तान ड्वेन ब्रावो से अकेले में बात कर विवाद के निपटारे के लिए एक मंच पर आने का अनुरोध किया था.
बीते महीने कैरेबियाई खिलाड़ियों ने वेतन संबंधी विवाद को लेकर भारत दौरा बीच में ही रद्द कर दिया था. उसे भारत में एक एकदिवसीय, एक टी-20 और तीन टेस्ट मैच खेलने बाकी थे.
बीसीसीआई ने दौरा बीच में रद्द करने को लेकर कैरेबियाई बोर्ड के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी है. उसने कहा है कि अगर कैरेबियाई बोर्ड कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया से बचना चाहता हो तो वह 4.2 करोड़ डॉलर हर्जाना के तौर पर भरे.
- इनपुट IANS