भारतीय दौरा बीच में ही छोड़कर स्वदेश लौटने वाले वेस्टइंडीज के चोटी के क्रिकेटर दो नवंबर से शुरू होने वाले दक्षिण अफ्रीकी टी20 टूर्नामेंट रैम स्लैम में खेलते हुए नजर आएंगे. वेस्टइंडीज की टीम अपने बोर्ड के साथ भुगतान विवाद के कारण भारत के आधे दौरे से स्वदेश लौट गई थी और इसलिये उसके सभी खिलाडि़यों ने रैम स्लैम के पूरे टूर्नामेंट में खेलने की हामी भरी है.
वेस्टइंडीज के जिन खिलाड़ियों ने इस टी20 टूर्नामेंट खेलने उनमें कप्तान ड्वेन ब्रावो के अलावा क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड, डेरेन सैमी और आंद्रे रसेल शामिल हैं. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने यह घोषणा की.
टूर्नामेंट के निदेशक ग्रीम स्मिथ ने कहा, ‘हमें खुशी है कि हमारी फ्रेंचाइजी टीमों ने दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ टी20 खिलाड़ियों को टीम से जोड़ा है. मेरी सभी सुपरस्टार से बात हुई और वे रैम स्लैम में खेलने के इच्छुक हैं क्योंकि वे इसे विश्व में सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट लीग में से एक मानते हैं.
गेल चोटिल होने के कारण भारत दौरे पर नहीं आये थे लेकिन अब वह फिट हैं और उन्होंने लायन्स के साथ अनुबंध किया है. उनके अलावा ब्रावो ने डाल्फिन्स, पोलार्ड ने केप कोबराज, सैमी ने टाइटन्स और रसेल ने नाइट्स के साथ करार किया है. ब्रावो डाल्फिन्स की तरफ से दो नवंबर को वारियर्स के खिलाफ होने वाले मैच में नहीं खेल पाएंगे. वारियर्स ने इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज क्रेग कीसवेटर को अपनी टीम से जोड़ा है.
यह टूर्नामेंट दो नवंबर से 12 दिसंबर तक चलेगा. इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम 17 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी.
इनपुट :भाषा से