विस्फोटक कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल चाहते हैं कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की शानदार विदाई हो, लेकिन साथ ही उन्होंने दावा किया है कि उनकी टीम क्रिकेट के 'भगवान' की विदाई पार्टी के रंग में भंग डालेगी.
तेंदुलकर वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने 199वां और 200वां मैच खेलने के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. पहला मैच ईडन गार्डन्स में खेला जाना है जबकि तेंदुलकर का आखिरी टेस्ट उनके होम ग्राउंड मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.
'सचिन की शानदार विदाई चाहते हैं, लेकिन...'
गेल ने कहा, ‘सचिन महान खिलाड़ी हैं और हम उनकी शानदार विदाई की कामना करते हैं और हम चाहते हैं कि वह खुश होकर विदाई लें लेकिन विजेता के रूप में नहीं.’ उन्होंने कहा, ‘मुंबई टेस्ट (सचिन का 200वां टेस्ट) शानदार होगा, माहौल बेहतरीन होगा. भारतीय दर्शक हमेशा क्रिकेट का समर्थन करने आते हैं और जब सचिन भी हों तो फिर माहौल गजब का होगा. वेस्टइंडीज अच्छा प्रदर्शन करेगा. हमारी निगाहें सीरीज जीतने पर लगी हैं और ऐसे में हम पूरा मजा किरकिरा कर सकते हैं.’
'सीरीज तय करेगी टेस्ट में किस स्थित में कैरेबियाई टीम'
वेस्टइंडीज भारतीय दौरे में दो टेस्ट और तीन वनडे मैच खेलेगा. पहला टेस्ट मैच छह से दस नवंबर के बीच कोलकाता में होगा. दूसरा टेस्ट मैच 14 से 18 नवंबर के बीच मुंबई में खेला जाएगा जो तेंदुलकर का विदाई मैच भी होगा. गेल ने कहा कि भारत के खिलाफ सीरीज से तय होगा कि वेस्टइंडीज टेस्ट मैचों में किस स्थिति में है. वेस्टइंडीज अभी टेस्ट रैंकिंग में छठे स्थान पर है और गेल ने कहा कि टीम आईसीसी रैंकिंग में ऊपर बढ़ने की इच्छुक है.
'ये सीरीज मेरे करियर का हो सकती है टर्निंग प्वाइंट'
उन्होंने कहा, ‘लेकिन आप सचिन, महेंद्र सिंह धोनी और कई अन्य खिलाड़ियों की प्रतिभा को कम करके नहीं आंक सकते हो. हमारे कुछ खिलाड़ी कोलकाता और मुंबई जैसे स्थानों की परिस्थतियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं.’ वेस्टइंडीज ने लगभग एक साल से टेस्ट मैच नहीं खेला है और टीम ने यहां आने से पहले ब्रिजटाउन में फिटनेस और मेडिकल कैंप में कड़ी ट्रेनिंग की. गेल ने कहा कि इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन उनके करियर के लिए भी टर्निंग प्वाइंट हो सकता है क्योंकि भारत को उसकी सरजमीं पर हराना बहुत मुश्किल है.
'भारत भी अपनी रैंकिंग बेहतर करना चाहेगा'
उन्होंने कहा, ‘हम शानदार शुरुआत करना चाहते हैं और जानते हैं कि भारत में जीत के लिए क्या करना जरूरी है. उम्मीद है कि यह सीरीज मेरे करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट होगी क्योंकि मैं फिर से लाल गेंद से खेलूंगा. भारत भी अपनी टेस्ट रैंकिंग (तीसरा स्थान) मजबूत करने की कोशिश करेगा इसलिए मुकाबला रोमांचक होगा.’