scorecardresearch
 

WT20 जीतने के बाद वेस्टइंडीज के क्रिकेटरों की टिप्पणियां अनुचितः ICC

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने सोमवार को कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों द्वारा वर्ल्ड टी20 का खिताब जीतने के बाद की गई कुछ टिप्पणियां अनुचित थी और इससे प्रतियोगिता का नाम खराब हुआ.

Advertisement
X
इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल
इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने सोमवार को कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों द्वारा वर्ल्ड टी20 का खिताब जीतने के बाद की गई कुछ टिप्पणियां अनुचित थी और इससे प्रतियोगिता का नाम खराब हुआ. वेस्टइंडीज ने इसी महीने की चार तारीख को खेले गए फाइनल में इंग्लैंड को आखिरी ओवर ब्रैथवेट के लगातार चार छक्के की मदद से हराया था.

इसके बाद वेस्टइंडीज के कप्तान डेरेन सैमी ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) की कड़ी आलोचना की थी. आईसीसी मुख्यालय में आईसीसी बोर्ड ने साल की अपनी दूसरी बैठक में कहा, ‘बोर्ड ने फाइनल के तुरंत बाद वेस्टइंडीज के कुछ खिलाड़ियों का व्यवहार पर विचार किया और सर्वसम्मति से सहमति जताई कि कुछ टिप्पणियां और हरकतें अनुचित थी और इससे प्रतियोगिता का नाम खराब हुआ.’

इसमें कहा गया है, ‘बोर्ड डब्ल्यूआईसीबी की माफी स्वीकार करता है लेकिन उसे निराशा है कि इस तरह का व्यवहार सफलता के स्तर को कम कर देता है. इसके अलावा यह टूर्नामेंट शानदार रहा.’ सैमी के अलावा वेस्टइंडीज के क्रिकेटरों ड्वेन ब्रावो और क्रिस गेल ने भी वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की आलोचना की.

Advertisement

आईसीसी की सदस्यता से नेपाल निलंबित
नेपाल इसके अलावा बोर्ड ने अदालती मामलों के कारण नेपाल क्रिकेट संघ की सदस्यता भी निलंबित कर दी है. इसका हालांकि खिलाड़ियों पर असर नहीं पड़ेगा और नेपाल के क्रिकेटर आईसीसी प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले सकते हैं. नेपाल में क्रिकेट का संचालन फिलहाल तदर्थ समिति करेगी.

Advertisement
Advertisement