scorecardresearch
 

काली पट्टी बांधकर कैरेबियाई खिलाड़ियों ने जारी रखा विरोध

कैरेबियाई टीम ने भले ही फिलहाल हड़ताल पर जाने प्लान टाल दिया हो, लेकिन खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज प्लेयर्स असोसिएशन (डब्ल्यूआईपीए) के साथ वेतन विवाद पर विरोध जारी रखा और भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में हाथ में काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे.

Advertisement
X
काली पट्टी बांधकर उतरे वेस्टइंडीज के खिलाड़ी
काली पट्टी बांधकर उतरे वेस्टइंडीज के खिलाड़ी

कैरेबियाई टीम ने भले ही फिलहाल हड़ताल पर जाने प्लान टाल दिया हो, लेकिन खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज प्लेयर्स असोसिएशन (डब्ल्यूआईपीए) के साथ वेतन विवाद पर विरोध जारी रखा और भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में हाथ में काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे.

Advertisement

ड्वेन ब्रावो की अगुआई वाली टीम ने कोच्चि में पहले वनडे से पहले पांच मैचों की सीरीज से हटने की धमकी दी थी, लेकिन नेहरू स्टेडियम में पहले मैच में 124 रन की शानदार जीत और बीसीसीआई के हस्तक्षेप के बाद खिलाड़ियों ने सीरीज में खेलने का फैसला किया. यहां तक कि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) ने बीसीसीआई को धन्यवाद दिया है.

डब्ल्यूआईसीबी ने समझदारी से काम लेने और भारत की मजबूत टीम को उसी की सरजमीं पर हराने के लिए खिलाडि़यों की तारीफ की है. ब्रावो और उनकी टीम ने डब्ल्यूआईपीए के अध्यक्ष वावेल हाइंड्स और अन्य अधिकारियों का भुगतान मुद्दे पर हितों में टकराव के कारण इस्तीफा मांगा है.

Advertisement
Advertisement