वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के बाकी बचे मैचों के लिए चोटिल बल्लेबाज लेंडल सिमंस की जगह बाएं हाथ के स्पिनर निकिता मिलर को टीम में शामिल किया है. वेस्टइंडीज टीम के मैनेजर रिची रिचर्डसन ने धर्मशाला वनडे से पहले बताया, ‘सिमंस के पीठ दर्द से उबरने की संभावना थी, लेकिन उसे आगे के इलाज के लिए स्वदेश लौटना पड़ा. निकिता उसकी जगह लेने के लिए श्रीलंका से यहां पहुंच रहा है.’
अभी सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. वेस्टइंडीज की संभावना के बारे में उन्होंने कहा कि दिल्ली में अच्छी स्थिति में होने के बावजूद मैच गंवाने के बाद भी खिलाड़ी सकारात्मक हैं. उन्होंने कहा, ‘हम 80 ओवर तक अच्छी स्थिति में थे लेकिन अगले 20 ओवर में लय खो बैठे. हमें नकारात्मक के बजाय सकारात्मक पक्षों पर गौर करने की जरूरत है और जिस तरह से खेल रहे हैं वैसा ही खेल जारी रखना चाहिए. खिलाड़ी अगले मैच के लिए तैयार हैं. उम्मीद है कि यहां की परिस्थितियां हमारे अनुकूल रहेंगी.’
वेस्टइंडीज टीम गुरुवार को ही धर्मशाला पहुंची और उसने प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा भी नहीं लिया. दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा मैच विशाखापट्टनम में खेला जाना था लेकिन हुदहुद साइक्लोन के चलते मैच रद्द करना पड़ा. पहला मैच वेस्टइंडीज ने जीता जबकि दूसरा मैच भारत के पक्ष में रहा.
इनपुटः भाषा