बायें हाथ के बल्लेबाज डेरेन ब्रावो के नाबाद 72 रन की मदद से वेस्टइंडीज ने तीसरे और आखिरी एक दिवसीय क्रिकेट मैच में जिम्बाब्वे को पांच विकेट से हराकर 3-0 से सीरीज जीत ली.
ब्रावो की 103 गेंद की पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने 46.2 ओवर में पांच विकेट पर 215 रन बनाये. इससे पहले जिम्बाब्वे ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 211 रन बनाये थे.
सलामी बल्लेबाज कीरोन पावेल ने 42 रन बनाए, जबकि कप्तान ड्वेन ब्रावो ने 25 और विकेटकीपर दिनेश रामदीन ने नाबाद 24 रन का योगदान दिया. अपना पहला मैच खेल रहे टिनो मुतोम्बोजी ने 10 ओवर में 35 रन देकर दो विकेट लिये.
इससे पहले चामू चिभाभा ने नाबाद 48 रन बनाये. वहीं वुसी सिबांडा ने 41 और ब्रेंडन टेलर ने 39 रन का योगदान दिया. वेस्टइंडीज के लिये वीरासैमी पेरमाल ने तीन जबकि टिनो बेस्ट और ड्वेन ब्रावो ने दो दो विकेट लिये.