scorecardresearch
 

अपने बोर्ड से खफा कैरेबियाई टीम भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच का कर सकती है बहिष्कार

भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज के पहले मैच पर बारिश का खतरा तो पहले से ही मंडरा रहा था अब मेहमान टीम के बागी तेवर देखते हुए ऐसा लग रहा है कि ये मैच शायद ही खेला जा सके.

Advertisement
X
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड से खफा है कैरेबियाई टीम
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड से खफा है कैरेबियाई टीम

भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज के पहले मैच पर बारिश का खतरा तो पहले से ही मंडरा रहा था अब मेहमान टीम के बागी तेवर देखते हुए ऐसा लग रहा है कि ये मैच शायद ही खेला जा सके. वेस्टइंडीज प्लेयर्स असोसिएशन (WIPA) के अध्यक्ष वावेल हिंड्स पर खिलाड़ियों ने छल करने का आरोप लगाया है और इसके विरोध में हड़ताल पर जाने की धमकी भी दे डाली है.

Advertisement

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (WICB) और WIPA के बीच पिछले महीने ही एक नए अनुबंध पर हस्ताक्षर हुए थे. इस अनुबंध के मुताबिक खिलाड़ियों की तनख्वाह में भारी कटौती की गई है. खिलाड़ियों के मुताबिक हिंड्स ने इस पूरे मामले में उनसे छल किया और अनुबंध पर हस्ताक्षर करते समय उनकी राय नहीं ली.

कैरेबियाई टीम के कप्तान ड्वेन ब्रावो ने इस पूरे मामले में वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को पत्र भी लिखा. उन्होंने लिखा कि भारत के खिलाफ कोच्चि में खेले जाने वाले पहले वनडे मैच से पहले टीम का मनोबल बहुत गिरा हुआ है. वेस्टइंडीज टीम ने मैच से पहले मंगलवार को प्रैक्टिस सेशन में भी हिस्सा नहीं लिया था. इसके अलावा ट्रॉफी के अनावरण में भी ड्वेन ब्रावो नहीं पहुंचे. टीम ने मैच से पहले की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी हिस्सा नहीं लिया.

Advertisement

अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि कैरेबियाई खिलाड़ी भारत दौरे के दौरान हड़ताल करेंगे या दौरा खत्म होने के बाद ऐसा करेंगे. वेस्टइंडीज को भारत के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज के अलावा, एक टी-20 मैच और तीन टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलनी है.

सीरीज से पहले ही सुनील नरेन का टीम से बाहर होना कैरेबियाई टीम के लिए बड़ा झटका था. कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) की ओर से चैंपियंस लीग में खेलते हुए सुनील की दो बार संदिग्ध एक्शन के लिए रिपोर्ट की गई थी. जिसके बाद उन्हें चैंपियंस लीग के फाइनल से बाहर होना पड़ा. और भारत के खिलाफ दौरे से पहले उन्हें स्वदेश रवाना होना पड़ा.

Advertisement
Advertisement