टी-20 वर्ल्डकप के 11वें मैच में आयरलैंड और वेस्टइंडीज के बीच का मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया. बारिश से बाधित इस मैच में आयरलैंड ने 19 ओवर में 129 रन बनाए जिसके बाद तेज बारिश ने मैच को धो दिया. वेस्टइंडीज ने इसके साथ ही बेहतर नेट रन रेट के आधार पर सुपर आठ में जगह बनाई जबकि आयरलैंड का सफर यहीं थम गया.
गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत वेस्टइंडीज ने 19 ओवर के कर दिए गए इस मैच में आयरलैंड को छह विकेट पर 129 रन के स्कोर पर रोक दिया लेकिन पारी के ब्रेक के समय आई बारिश के कारण मैच को रद्द करना पड़ा.
इससे पहले आयरलैंड की पारी के पांच ओवर के बाद भी बारिश के कारण लगभग एक घंटे तक मैच रुका रहा था जिसके कारण इसे 19 ओवर का कर दिया गया.
दोनों टीमों को इस तरह एक..एक अंक मिला. वेस्टइंडीज ने बेहतर नेट रन रेट के कारण सुपर आठ में जगह बनाई. वेस्टइंडीज का नेट रन रेट माइनस 1.855 जबकि आयरलैंड का माइनस 2.092 रहा. इन दोनों ही टीमों को अपने पहले मुकाबले में आस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था. आस्ट्रेलिया ग्रुप में शीर्ष पर रहते हुए पहले ही सुपर आठ में जगह बना चुका है.
मौजूदा विश्व चैम्पियनशिप में यह पहला मैच है जिसे बारिश के कारण रद्द करना पड़ा है. इससे पहले शनिवार को दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका तथा आस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच हुए मुकाबलों में भी बारिश का कहर देखने को मिला था जिससे एक बार फिर श्रीलंका में मानसून के दौरान इस टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर सवाल उठने लगे हैं.
इससे पहले आयरलैंड की तरफ से नियाल ओब्रायन ने सर्वाधिक 25 रन बनाए जबकि गैरी विल्सन ने 21 रन की पारी खेली. ट्रेंट जानस्टन (नाबाद 15) और नाइजेल जोन्स (नाबाद 14) ने अंत में 2.5 ओवर में 22 रन की अटूट साझेदारी करके टीम का स्कोर 120 रन के पार पहुंचाया. वेस्टइंडीज की तरफ से क्रिस गेल सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने तीन ओवर में 21 रन देकर दो विकेट चटकाए. रवि रामपाल ने चार ओवर में 20 जबकि सुनील नरायण ने 21 रन देकर एक-एक विकेट चटकाया.
टास हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे आयरलैंड की शुरूआत खराब रही और उसने मैच की पहली गेंद पर ही कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड का विकेट गंवा दिया जिन्हें फिडेल एडवर्डस ने बोल्ड किया. पोर्टरफील्ड पिछले मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ भी पहली गेंद पर ही पवेलियन लौट गए थे.
सलामी बल्लेबाज पाल स्टर्लिंग (19) और एड जोयस (17) ने दूसरे विकेट के लिए 32 रन जोड़कर पारी को संभालने की कोशिश की. जोयस ने एडवर्डस के पहले ओवर में दो चौके जड़े जबकि स्टलिर्ंग ने वेस्टइंडीज के कप्तान डेरेन सैमी का स्वागत लगातार दो चौकों के साथ किया.
स्टर्लिंग और जोयस ने पांच ओवर में टीम का स्कोर पांच ओवर में एक विकेट पर 33 रन तक पहुंचाया जिसके बाद बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा जो लगभग एक घंटे बाद शुरू हुआ.
खेल दोबारा शुरू होने पर सैमी ने गेंदबाजी की कमान रहस्यमयी स्पिनर नरायण को सौंपी जिन्होंने तीसरी गेंद पर ही जोयस को बोल्ड कर दिया. सैमी ने अगले ओवर में स्टर्लिंग को मिडविकेट पर गेल के हाथों कैच कराके आयरलैंड का स्कोर तीन विकेट पर 37 रन कर दिया.
नियाल और विल्सन ने इसके बाद चौथे विकेट के लिए 33 रन जोड़े. विल्सन ने सैमी और नरायण पर चौके जड़े लेकिन गेल ने उन्हें विकेटकीपर दिनेश रामदीन के हाथों कैच करा दिया. उन्होंने 22 गेंद की अपनी पारी में तीन चौकों की मदद से 21 रन बनाए.
नियाल ने आंद्रे रसेल की गेंद पर छक्का जड़ा जबकि उनके भाई केविन ने एडवर्डस की गेंद को दर्शकों के बीच पहुंचाया. गेल ने नियाल को बोल्ड करके इस साझेदारी को तोड़ा. उन्होंने 21 गेंद का सामना करते हुए एक छक्का मारा. ट्रेंट जानस्टन ने गेल के इसी ओवर में छक्का जड़ा लेकिन रवि रामपाल ने अगले ओवर में केविन (13) को पवेलियन भेज दिया. जानस्टन और जोन्स ने इसके बाद टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.