नीदरलैंड को 31.3 ओवर में 115 रन पर सिमेटते हुए वेस्टइंडीज को 215 रनों से जीत दिला दी. नीदरलैंड की तरफ से टॉम कूपर ने सर्वाधिक 55 रन बनाए."/> नीदरलैंड को 31.3 ओवर में 115 रन पर सिमेटते हुए वेस्टइंडीज को 215 रनों से जीत दिला दी. नीदरलैंड की तरफ से टॉम कूपर ने सर्वाधिक 55 रन बनाए."/> नीदरलैंड को 31.3 ओवर में 115 रन पर सिमेटते हुए वेस्टइंडीज को 215 रनों से जीत दिला दी. नीदरलैंड की तरफ से टॉम कूपर ने सर्वाधिक 55 रन बनाए."/>
बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्व कप के ग्रुप बी में नीदरलैंड को 31.3 ओवर में 115 रन पर सिमेटते हुए वेस्टइंडीज को 215 रनों से जीत दिला दी. नीदरलैंड की तरफ से टॉम कूपर ने सर्वाधिक 55 रन बनाए जबकि वेस्टइंडीज की ओर से कीमर रोच ने 6 और सुलेमान बेन ने 3 विकेट हासिल किए.
मैच का स्कोर जानने के लिए क्लिक करें
331 रनों के लक्ष्य को देने के बाद वेस्टइंडीज के गेंदबाज सुलेमान बेन और कीमर रोच की जोड़ी ने नीदरलैंड पर शुरुआत से ही कहर बरपाना शुरू कर दिया. इन दोनों गेंदबाजों ने जल्द ही नीदरलैंड के पांच बल्लेबाजों को मात्र 36 रन के अंदर ही पवेलियन लौटा दिया. रोच ने वेसली बैरेसी (0), बस जूईडेरेंट (1) को जबकि बेन ने अलेक्सई केरवेजी (14), रियान टेन डॉयचे (7), और टॉम डी ग्रूथ (1) को सस्ते में आउट कर
पवेलियन चलता किया.
नीदरलैंड के कप्तान पीटर बॉरेन ने टॉम कूपर के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 20 रन जोड़े ही थे कि डैरेन सामी ने बॉरेन को 10 रन के निजी स्कोर पर पोलार्ड के हाथों कैच करा दिया.टॉम कूपर ने मुद्दसर बुखारी के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए अर्धशतकीय की लेकिन रोच ने बुखारी(24)को बोल्ड करके इस साझेदारी का अंत कर दिया. रोच ने इसके बाद नीदरलैंड के तीन विकेट पीटर सीलार (1), ब्रैंडन लूट्स (0) और बेरेंड वेस्टजिक (0) मात्र दो रन के अंदर ही समेट दिए.{mospagebreak}
इससे पहले क्रिस गेल (80) के संयम भरे और कीरोन पोलार्ड (60) के धुआंधार अर्धशतकों की बदौलत वेस्टइंडीज ने विश्व कप के ग्रुप ए के मुकाबले में निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट खोकर नीदरलैंड को 331 रनों का विशाल लक्ष्य दिया. नीदरलैंड की तरफ से पीटर सिलार ने तीन जबकि मुदस्सर बुखारी ने दो विकेट झटके.
बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पारी की शुरुआत करने आए ड्वेन स्मिथ और क्रिस गेल की जोड़ी ने वेस्टइंडीज को मजबूत शुरुआत दिलाते हुए 97 गेंदों में 100 रन जोड़ डाले. नीदरलैंड के गेंदबाज ब्रैंडन लूट्स ने खतरनाक होती जा रही इस जोड़ी को स्मिथ को अर्धशतक के बाद आउट कर तोड़ा. हालांकि गेल धीमे खेल रहे थे लेकिन उन्होंने दूसरे विकेट के लिए भी डैरेन ब्रॉवो के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी करके अपनी टीम को मजबूत स्कोर की ओर अग्रसर किया.
गेल ने 63 गेंदों में सात चौके जड़ते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया. पीटर सिलार ने विंडीज को दूसरा झटका देते हुए डैरेन को 30 रन के निजी स्कोर पर चलता किया. अर्धशतक के बाद गेल (80) ने रनगति में तेजी लानी चाही लेकिन वह रियान टेन ड्सटेच की गेंद पर केरविजी के हाथों कैच कराकर पवेलियन की राह दिखाई. पिछले मैच में सस्ते में आउट होने वाले पोलार्ड ने नीदरलैंड के खिलाफ आते ही धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए रामनरेश सरवन के साथ 35 गेंदों में 65 रन जोड़ डाले.{mospagebreak}
सरवन ने 42 गेंदों में सात चौके और एक छक्का जमाते हुए 49 रन बनाए. वेस्टडीजिक ने सरवन को एलबीडब्ल्यू आउट किया. हालांकि इसके बाद सिलार ने डेरेन सैमी (6) और शिवनारायण चंद्रपाल (4) को सस्ते में आउट करके चलता किया. पोलार्ड ने आक्रामक अंदाज जारी रखते हुए सिलार की गेंद पर छक्का जड़ते हुए 23 गेंदों में पचासा ठोका. पोलार्ड को मुदस्सर बुखारी ने 60 रन के निजी स्कोर पर डस्टेच के हाथों कैच कराया.
वेस्टइंडीज का आखिरी विकेट ड्वेन थॉमस के रूप में गिरा. बुखारी ने थॉमस को 13 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया.