पश्िचम क्षेत्र ने शानदार आलराउंड प्रदर्शन की बदौलत यहां फाइनल में उत्तर क्षेत्र को 133 रन से हराकर लगातार तीसरी बार देवधर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया.
केदार देवधर के 94 और कप्तान चेतेश्वर पुजारा (75) के अर्धशतक की मदद से पश्िचम क्षेत्र ने 50 ओवर में तीन विकेट पर 281 रन का स्कोर खड़ा किया.
इसके जवाब में उत्तर क्षेत्र की टीम 37.1 ओवर में 148 रन पर ही ढेर हो गई.
पश्िचम क्षेत्र की ओर से अर्पित वसावदा ने 20 रन देकर तीन जबकि अक्षर पटेल ने 23 रन देकर दो विकेट चटकाए. उत्तर क्षेत्र की ओर से मनदीप सिंह ने 37 जबकि नितिन सैनी ने 32 रन का योगदान दिया.