ड्रग्स मामले में भारत के मुख्य बॉक्सिंग कोच जीएस संधू ने बेतुका बयान दिया है. विजेंद्र पर उठ रहे सवालों को लेकर आजतक से खास बातचीत में संधू ने कहा कि एक या दो बार ड्रग्स लेने से नुकसान ही क्या है.
कई बार ग्रुप में ऐसी गलती हो जाती है. संधू ने कहा कि विजेंदर को सामने आना चाहिए और अपनी गलती मान लेनी चाहिए.
ब्लड सैंपल देने से विजेंदर ने किया इनकार
विजेंदर अभी तक नेशनल कैंप में नहीं पहुंचे हैं. उधर ओलंपियन अखिल कुमार ने कहा है कि ये सबके लिए शर्म और परेशानी की बात है. अखिल कुमार ने विजेंद्र को नसीहत दी है कि वो पुलिस को जांच में सहयोग करें.
वहीं दूसरी ओर 30 करोड़ की हेरोइन मामले में फंसे ओलंपिक विजेता बॉक्सर विजेंदर सिंह को पंजाब पुलिस किसी भी हालत में बक्शना नहीं चाहती. पंजाब पुलिस लगातार इस मामले में विजेंदर का ब्लड सैंपल लेने की कोशिश में लगी है. पुलिस ने इस मामले को उलझता देखकर अब वरिष्ठ वकीलों से ब्लड सैंपल को लेकर कानूनी राय मांगी है.
विजेंदर ने पंजाब पुलिस को ब्लड सैंपल देने से मना कर दिया था, जिसके बाद हरियाणा में ब्लड सैंपल लेने की बात की गई थी जो पंजाब पुलिस को नामंजूर थी. पंजाब पुलिस अब इस मामले में उलझती नजर आ रही है जिसके चलते वकीलों से कानूनी राय मांगी गई है.
सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने वकीलों से पूछा है कि हरियाणा में जो ब्लड सैंपल लिया जाएगा वो ब्लड सैंपल कैसे पंजाब में मान्य किया जाए, जबकि मामला पंजाब का है. इस मामले में पुलिस ने वकीलों से कानूनी राय मांगी है और विजेंदर को लेकर कई अहम सवाल किए हैं.