scorecardresearch
 

सेलेक्शन के दौरान बेटे का नाम आता है तो बैठक से उठ जाता हूं: रोजर बिन्नी

भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ता और पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्नी ने कहा है कि टीम चुनने के दौरान जब भी उनके बेटे स्टुअर्ट बिनी के नाम पर चर्चा होती है तो वह बैठक से उठ जाते हैं.

Advertisement
X
Roger Binny
Roger Binny

भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ता और पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्नी ने कहा है कि टीम चुनने के दौरान जब भी उनके बेटे स्टुअर्ट बिनी के नाम पर चर्चा होती है तो वह बैठक से उठ जाते हैं.

Advertisement

अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में उन्होंने कहा, 'उसने सबको गलत साबित किया है. मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि सेलेक्शन मीटिंग में जब भी उसका नाम आता है, मैं बाहर निकल जाता हूं. बाकी 6 लोग उस पर फैसला लेते हैं. चयनकर्ताओं के अलावा कोच और कैप्टन भी इस प्रक्रिया का हिस्सा होते हैं. उन्होंने उसे अच्छा पाया. लेकिन स्टुअर्ट के लिए अपनी क्षमता साबित करना जरूरी था और यह उसने कर दिखाया. '

गौरतलब है कि बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वन डे मैच में स्टुअर्ट बिनी ने 6 विकेट लेकर भारतीय टीम को शानदार जीत दिलाई थी. स्टुअर्ट को पहले वनडे में जगह नहीं मिली थी. मंगलवार को जब उन्हें मौका दिया गया तो घास वाली पिच पर उन्होंने गेंद को जमकर मूव कराया और महज 58 रन पर मेजबान टीम ऑल आउट हो गई.

Advertisement
Advertisement