कोलकाता टेस्ट में शमी अहमद ने शानदार गेंदबाजी करके सचिन तेंदुलकर की विदाई में होने वाली बेहतरीन पार्टी पर पानी फेर दिया.
आयोजकों ने यहां सचिन के आखिरी मैच की विदाई पार्टी का जबर्दस्त कार्यक्रम बना रखा था. इसके तहत खाने-पीने से लेकर आसमान से फूल बरसाने तक के तमाम कार्यक्रम होने थे लेकिन शमी की घातक गेंदबाजी से मैच तीसरे दिन ही खत्म हो गया और तैयारियां नहीं हो पाईं.
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) ने मास्टर ब्लास्टर की विदाई पार्टी का इंतजाम पांचवें दिन यानी रविवार के लिए रखा था लेकिन मैच शुक्रवार को ही खत्म हो गया. दर्शकों को इस बात का दुख रहा कि वे सचिन की विदाई पारी नहीं देख पाए. चूंकि वेस्ट इंडीज टीम एक पारी से हार गई इसलिए सचिन को दोबारा बैटिंग के लिए उतरने का मौका नहीं मिला. हालांकि दर्शकों को इस बात की खुशी जरूर हुई कि सचिन ने कुछ ओवर गेंदबाजी की.
मैच खत्म होने के बाद सचिन को 199 गुब्बारे भी उड़ाने थे लेकिन उन्होंने कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाई. बाद में सौरव गांगुली के कहने पर उन्होंने कुछ गुब्बारे छोड़े. बताया जाता है कि आयोजकों को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी जल्दी-जल्दी में बुलाना पड़ा क्योंकि पहले उन्हें पांचवें दिन के बारे में कहा गया था. वे अपना काम छोड़कर आईं और पुरस्कार वितरण में शामिल हुईं.
आयोजक कई चीजें और करवाना चाह रहे थे जैसे सचिन पर फूलों की बारिश लेकिन इसका इंतजाम ही नहीं हो पाया. मैच खत्म होने के बाद सचिन होटल गए और वहां से सीधा मुंबई चले गए.
सचिन ने यादगार तोहफे के तौर पर अपनी टी-शर्ट और दस्ताने दे दिए जिन्हें स्टेडियम के म्यूजियम में रखा जाएगा.
मैच के चौथे दिन शाहरुख खान, ब्राएन लारा, स्टीव वॉ, श्रीनिवासन वगैरह आने वाले थे लेकिन मैच जल्दी खत्म होने से यह भी नहीं हो पाया. लारा और स्टीव तो विमान में बैठ चुके थे, लेकिन यहां मैच ही खत्म हो गया.