प्रेशर और टेंशन में भी कूल बने रहना ही अच्छे खिलाड़ी की पहचान होती है. टीम इंडिया के युवराज सिंह भले ही जबर्दस्त खिलाड़ी हों, लेकिन एक समय था जब युवी अपने गुस्से पर कंट्रोल नहीं कर पाते थे.
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने एक बार डांट क्या पिलाई युवी का दिल ही बदल गया. बाएं हाथ के बल्लेबाज युवी एक बार अपने खराब प्रदर्शन का गुस्सा अपने बैट पर निकाल रहे थे तब उन्हें तेंदुलकर से डांट पड़ी थी.
युवराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सस्ते में आउट होने के बाद ‘जान मैकनरो’ जैसी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अपने बल्ले पर गुस्सा निकालते हुए इसे तोड़ दिया था और तेंदुलकर को यह बात अच्छी नहीं लगी थी जो उस समय ड्रेसिंग रूम में मौजूद थे.
युवराज ने कहा, ‘यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ था और हम मुंबई में खेल रहे थे, मैंने काफी रन नहीं बनाये थे. मैं आया और मैंने अपना बल्ला जमीन पर मार दिया जिसके टुकड़े हो गये. सचिन ने मेरी तरफ देखा और वह काफी गुस्से में थे. उन्होंने मुझे बताया कि तुम इस क्रिकेट की वजह से ही धन कमाते हो और खाना खाते हो. इसलिये दोबारा ऐसा मत करना और इसके बाद मैंने ऐसा कभी नहीं किया.’