क्या आप जानते हैं कि सचिन तेंदुलकर एक बार पाकिस्तान के लिए खेले थे? उनके फैन्स सिर्फ इतना ही जानते हैं कि उन्होंने 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ अपने करियर की शुरुआत की थी. लेकिन एक दिलचस्प तथ्य यह है कि उन्होंने उसके दो साल पहले पाकिस्तान की ओर से भारत के खिलाफ मैच खेला था. सचिन भोले नहीं, 'पॉलिटिकल एनिमल' हैं!
यह घटना 1987 में घटी. पाकिस्तानी टीम भारत के दौरे पर आई हुई थी. मुबंई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में एक दोस्ताना मैच चल रहा था. इमरान खान की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम के पास खिलाड़ियों की कमी हो गई. दरअसल जावेद मियांदाद और अब्दुल कादिर मैदान छोड़कर चले गए थे. ऐसे में उन्हें भारतीय टीम से मदद मांगनी पड़ी. टीम प्रबंधन ने सचिन को एक सबस्टीट्यूट फील्डर के तौर पर उतार दिया.
सचिन को इमरान ने लॉन्ग ऑन में फील्डिंग के लिए भेज दिया था. मैच के दौरान कपिल ने हवा में एक जोरदार शॉट मारा और गेंद उस दिशा में गई. सचिन उस ओर लपके और लगभग 15 मीटर दौड़े लेकिन कैच नहीं पकड़ पाए. बाद में सचिन ने एक दोस्त से कहा कि वह उस कैच को ले सकते थे लेकिन उनकी फील्डिंग की जगह ठीक नहीं थी.
अपनी किताब प्लेइंग इट माइ वे में सचिन ने इस घटना का जिक्र किया है. किताब में ऐसी कई दिलचस्प घटनाओं का जिक्र है.