दिल्ली में बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पार्टी के तमाम बड़े नेता और मंत्री हिस्सा लेने पहुंचे. ऐसे में खेल मंत्री विजय गोयल अपने हाथ में एक फुटबाल लेकर बैठक में गए तो वहां मौजूद सभी नेता उन्हें देखकर चकित रह गए. किसी मंत्री को फुटबॉल लेकर बैठक में हिस्सा लेने जाते शायद पहली बार देखा गया.
दरअसल भारत इस साल अक्टूबर में फीफा अंडर 17 फुटबॉल विश्व कप की मेजबानी करने वाला है. इसी के चलते खेल मंत्री विजय देश में फुटबॉल को प्रोत्साहन देने के लिए बीजेपी संसदीय दल की बैठक में एक फुटबॉल के साथ आए.
भारत के खेलप्रेमियों के बीच क्रिकेट की दीवानगी सिर चढ़कर बोलती है और क्रिकेट के अलावा किसी भी खेल को यहां इतनी बड़ी लोकप्रियता हासिल नहीं है. खेल मंत्री विजय गोयल फीफा अंडर17 फुटबॉल विश्व कप की मेजबानी को लेकर काफी उत्साहित हैं इसलिए इसको बढ़ावा देने के लिए वो आज संसदीय दल की बैठक में फुटबॉल के साथ दिखे.
To promote FIFA-U17 World Cup, Sports Minister Vijay Goel comes to BJP Parliamentary party meet with a football pic.twitter.com/FOzzMx8isF
— ANI (@ANI_news) March 28, 2017
सांसदों से अपील
खेल मंत्री विजय गोयल ने इसे फुटबॉल को बढ़ावा देने वाला कदम बताया. उन्होंने कहा-हम 15 हजार स्कूलों में फुटबॉल को प्रमोट करने की योजना बना रहे हैं. विजय गोयल ने सभी सांसदों से अपने क्षेत्रों में फुटबॉल को बढ़ावा देने की अपील की. विजय गोयल ने उम्मीद जताई कि जल्द ही भारत फुटबॉल के खेल में भी आगे बढ़ेगा.
फीफा अंडर 17 विश्व कप इस साल भारत में 6 अक्टूबर से 28 तक 6 अलग-अलग शहरों में खेला जाएगा. जिसमें 24 टीमें हिस्सा लेंगी.