टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम को लेकर क्रिकेट फैन्स में हमेशा से क्रेज रहा है, लेकिन वहां की बातें बहुत कम ही बाहर आ पाती हैं. क्रिकेट मैच के दौरान आक्रामक और गंभीर दिखने वाले खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में जमकर मस्ती करते हैं और साथी खिलाड़ियों के साथ प्रैंक भी खेलते हैं.
फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे युवराज सिंह ने 2005 में साथी खिलाड़ियों के साथ मिलकर कैप्टन सौरव गांगुली के साथ ऐसा प्रैंक खेला था कि दादा बस रोने ही वाले थे. लेकिन इस मजाक की शुरुआत पांच साल पहले खुद दादा ने की थी.
क्या हुआ था 2000 में...
साल 2000 में आईसीसी नॉकआउट सीरीज में केन्या के खिलाफ मैच के साथ युवराज सिंह को अपना वनडे डेब्यू करना था. सौरव गांगुली युवी के पास आए और पूछा 'ओपन करेगा ना?' युवराज ने जवाब दिया, 'हां, बिल्कुल.' लेकिन युवी इसको लेकर इतना टेंशन में आ गए कि नींद की गोली खाकर सो गए. अगले दिन सुबह ब्रेकफास्ट के समय दादा ने युवी को कहा कि वो मजाक कर रहे थे.
अब ये मजाक दादा के लिए तो यहीं खत्म हो गया, लेकिन युवी ने इस प्रैंक का बदला पांच साल बाद लिया.
युवी ने कुछ यूं लिया बदला...
2005 में पाकिस्तान का भारत दौरा था. कोच्चि में दोनों टीमों के बीच मैच से पहले टीम मीटिंग के लिए जब दादा ड्रेसिंग रूम में पहुंचे तो वहां पहले से सभी खिलाड़ी मौजूद थे. टीम मीटिंग के बाद युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग और हरभजन सिंह ने न्यूज पेपर की एक कटिंग टीम मैनेजर और दादा को थमाई.
इस पेपर पर सौरव गांगुली का एक इंटरव्यू छपा था, जिसमें दादा ने साथी खिलाड़ियों की जमकर आलोचना की थी. दादा हर खिलाड़ी के पास गए और कहा कि ये इंटरव्यू उन्होंने नहीं दिया है. दादा ने इसके बाद कहा कि वो अपनी कप्तानी से इस्तीफा दे देंगे और इतना कहते ही उनकी आंखें छलकने वाली थी. लेकिन राहुल द्रविड़ ने इस प्रैंक का खुलासा कर दिया. इसके बाद दादा ने बैट लेकर साथी खिलाड़ियों को दौड़ाया.
ये प्रैंक युवी ने अप्रैल में किया था.
एक टॉक शो के दौरान युवी खुद इस प्रैंक का खुलासा कर चुके हैं.
देखें पूरा वीडियोः