भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को आज दुनिया का सबसे धनवान क्रिकेटर माना जाता है, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब जापानी कंपनी यामाहा ने अपना ब्रांड एंबेसडर बनाने के लिए उन्हें 2 लाख रुपये सालाना देना भी मुनासिब नहीं समझा था.
जापान की एक बहुराष्ट्रीय दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी तब धोनी के नाम से अच्छी तरह परिचित ही नहीं थी और अपना ब्रांड एंबेसडर बनाने के लिए किसी अंतर्राष्ट्रीय स्तर के लोकप्रिय चेहरे की तलाश कर रही थी.
धोनी पर 'माही' शीर्षक से एक पुस्तक के लोकार्पण के लिए मंगलवार की शाम 'ओलिव बार एंड किचन' में आयोजित एक समारोह में डेंटसू इंडिया के पूर्व उपाध्यक्ष गुल्लू सेन ने समारोह में आए मेहमानों को बताया, 'यामाहा के लिए तब वेन रूनी धोनी की अपेक्षा ज्यादा बड़े स्टार थे.'
गुल्लू सेन ने बताया कि धोनी को गंवाने की टीस यामाहा और डेंटसू को कई सालों बाद महसूस हुई, क्योंकि तब तक धोनी भारतीय क्रिकेट के सबसे चहेते सितारे और तमाम कंपनियों के लिए सबसे पसंदीदा चेहरे बन चुके थे तथा विज्ञापनों के लिए बहुत अधिक मेहनताना लेने लगे थे.
सेन ने आगे कहा, 'तब हमारे लिए उनकी (धोनी) कीमत कौड़ियों को मोल नहीं थी और हम उनके साथ एक वर्ष के लिए दो लाख रुपये पर भी करार कर सकते थे. अगर हमने ऐसा किया होता तो हम एक ऐसे खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ लेते जो भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान बनने वाला था.'
सेन ने कहा, 'विज्ञापन एजेंसियों के लिए अपने ग्राहकों को इस बात का विश्वास दिलाना जरूरी है कि युवा खेल सितारों में निवेश करना कितना लाभदायक है.'
कोका कोला इंडिया के वेंकटेश किनी ने भी सेन की इस बात से सहमति जताई और कहा कि विश्व की अग्रणी पेय निर्माता कंपनी कोका कोला लगातार युवा खेल सितारों में निवेश करती आई है.
किनी ने कहा, 'हम लगातार युवा प्रतिभाओं में निवेश करते आए हैं, और आखिरकार वे सितारे बन गए. इस तरह आप उन्हें अपने साथ जोड़े भी रख सकते हैं. अन्यथा आपको उन्हें कई गुना अधिक कीमत देकर अपने साथ जोड़ना पड़ेगा.'
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी ने भी कंपनियों द्वारा युवा खेल सितारों में निवेश करने की इस नई नीति की सराहना की.
धोनी पर लिखी पुस्तक 'माही: द स्टोरी ऑफ इंडियाज मोस्ट सक्सेसफुल क्रिकेट कैप्टेन' को पत्रकार शांतनु गुहा रे ने लिखा है, तथा रोली प्रकाशन ने इसे प्रकाशित किया है.
कौन है वेन रूनी
जिस खिलाड़ी को धोनी पर तरजीह दी गई थी, उसका नाम वेन मार्क रूनी है. वेन रूनी एक इंग्लिश फुटबॉलर हैं. रूनी प्रीमियर लीग क्लब मैनचेस्टर यूनाइटिड की तरफ से खेलते हैं और इंग्लैंड की नेशनल फुटबॉल टीम का हिस्सा भी हैं.
देखें - महेंद्र सिंह धोनी के बारे में सबकुछ
तस्वीरों में - सैनिक बनना चाहते थे धोनी, पर किस्मत ने बनाया क्रिकेटर
तस्वीरों में - धोनी ने कदमों से कैसे मापी दुनिया