scorecardresearch
 

सचिन ने जब खेला था पहला टेस्ट तो मौजूदा टीम के क्रिकेटर थे बच्चे

क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के साथ आखिरी टेस्ट मैच में खेलने वाले साथी खिलाड़ियों की उम्र उस समय क्या रही होगी, जब इस दिग्गज बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था? मौजूदा टेस्ट सीरीज में खेल रहे खिलाड़ियों में कुछ तो ऐसे हैं जिन्होंने उस समय तक बोलना और चलना भी नहीं सीखा था.

Advertisement
X
कोलकाता टेस्ट की जीत के जश्न में डूबी टीम
कोलकाता टेस्ट की जीत के जश्न में डूबी टीम

क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के साथ आखिरी टेस्ट मैच में खेलने वाले साथी खिलाड़ियों की उम्र उस समय क्या रही होगी, जब इस दिग्गज बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था? मौजूदा टेस्ट सीरीज में खेल रहे खिलाड़ियों में कुछ तो ऐसे हैं जिन्होंने उस समय तक बोलना और चलना भी नहीं सीखा था.

Advertisement

इन खिलाड़ियों में कुछ उस समय वॉकर पर चलना सीख रहे थे तो कुछ घुटने के बल चलते थे. इतना ही नहीं भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी तो उस समय दीन दुनिया से बेखबर दूध पीते बच्चे थे.

... जब सचिन ने खेला था पहला टेस्ट मैच
सचिन तेंदुलकर ने 15 नवंबर 1989 को अपना पहला टेस्ट मैच खेला था. उस समय मास्टर ब्लास्टर की उम्र थी महज 16 साल और 223 दिन. कराची में पाकिस्तान के खिलाफ तेंदुलकर ने पहले ही टेस्ट मैच में अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया था.

एक नजर डालते हैं कि सचिन के टेस्ट पदार्पण के समय मौजूदा टीम के खिलाड़ियों की उम्र क्या रही होगी...
एमएस धोनीः टीम इंडिया के कैप्टन कूल जिनकी कप्तानी में तेंदुलकर अपने करियर का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने जा रहे हैं, उनकी उम्र उस समय 8 साल और चार महीने थी. धोनी स्कूल में पढ़ने वाले लड़के थे. टीम की अगुवाई करने वाले धोनी ने तब कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि वो बड़े होकर क्रिकेटर बनेंगे.

Advertisement

मुरली विजयः सचिन के टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण के समय सलामी बल्लेबाज मुरली विजय की उम्र थी 5 साल 7 महीने. मुरली छोटे से बच्चे थे और शायद प्लेस्कूल में पढ़ने जाया करते होंगे.

शिखर धवनः सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 3 साल और 11 महीने के थे जब सचिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का आगाज किया था. शिखर धवन तब ढंग से बोल भी नहीं पाते होंगे और अब मुंबई में होने वाली मास्टर ब्लास्टर की 'महाविदाई' में उनके साथ मैदान पर मौजूद होंगे.

विराट कोहलीः विराट को आने वाले समय का सचिन तेंदुलकर तक कहा जा रहा है. सचिन ने जब टेस्ट खेलना शुरू किया था तो विराट वॉकर से चलना सीख रहे होंगे. उस समय विराट कोहली की उम्र एक साल की थी.

चेतेश्वर पुजाराः ये धाकड़ बल्लेबाज उस समय 1 साल 9 महीने का था और शायद ठीक से बोल भी नहीं पाता था.

रोहित शर्माः वेस्टइंडीज खिलाफ के इसी सीरीज में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले रोहित शर्मा की उम्र थी 2 साल 10 महीने. तब रोहित शायद प्लास्टिक के बैट-बॉल से खेलते रहे होंगे.

आर अश्विनः आर अश्विन ने उस समय पढ़ाई शुरू ही की रही होगी जब सचिन ने बल्ला थामे पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था. अश्विन की उम्र उस समय 3 साल एक महीने थी.

Advertisement

भुवनेश्वर कुमारः तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार उस समय दूधपीते बच्चे थे जब सचिन ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला कदम रखा था. भुवनेश्वर की उम्र उस समय 2 महीने ही थी.

मोहम्मद शमीः वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता में अपना टेस्ट पदार्पण करने वाले मोहम्मद शमी की उम्र भी भुवनेश्वर की तरह 2 महीने ही थी.

ईशांत शर्माः डेढ़ साल के इशांत उस समय शायद चलना सीख रहे होंगे जब सचिन ने वकार यूनुस और वसीम अकरम की गेंदबाजी का पहली बार डटकर सामना किया था.

उमेश यादवः उमेश यादव की उम्र उस दौरान 2 साल 2 महीने थी. किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले उमेश के लिए भी शायद ही किसी ने सोचा होगा कि वो एक दिन सचिन के साथ टीम इंडिया के लिए खेलेंगे.

प्रज्ञान ओझाः फिरकी गेंदबाज प्रज्ञान ओझा की उम्र थी 3 साल 4 महीने. उस समय ओझा ने स्कूल जाना शुरू ही किया होगा.

अमित मिश्राः बाकियों के मुकाबले अमित मिश्रा में थोड़ी समझ आ चुकी होगी उस समय तक. सचिन के टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण के समय अमित मिश्रा की उम्र थी 7 साल और एक महीने.

Advertisement
Advertisement