scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलिया को मिल गया अगला एडम गिलक्रिस्ट!

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर इयान हीली की मानें तो कंगारुओं को अगला एडम गिलक्रिस्ट मिल गया है. हीली का मानना है कि वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के युवा विकेटकीपर सैम वाइटमैन ब्रैड हैडिन की तरह बेहतरीन बल्लेबाज हैं.

Advertisement
X
वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के युवा विकेटकीपर सैम वाइटमैन
वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के युवा विकेटकीपर सैम वाइटमैन

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर इयान हीली की मानें तो कंगारुओं को अगला एडम गिलक्रिस्ट मिल गया है. हीली का मानना है कि वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के युवा विकेटकीपर सैम वाइटमैन ब्रैड हैडिन की तरह बेहतरीन बल्लेबाज हैं. उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि वाइटमैन गिलक्रिस्ट की बराबरी के विकेटकीपर बल्लेबाज हो सकते हैं.

Advertisement

भारत के खिलाफ चल रहे अनऑफिसियल टेस्ट सीरीज के पहले मैच में शतक जड़कर वाइटमैन ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा था. एक समय ऑस्ट्रेलिया ए की टीम मात्र 99 रन पर 6 विकेट खो चुकी थी उसके बाद वाइटमैन ने मिशेल मार्श के साथ मिलकर 371 रनों की शानदार साझेदारी निभाई. इस पारी के बाद से ही वाइटमैन को लेकर चर्चा हो रही है.

हीली ने कहा कि वाइटमैन को फिलहाल घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा. 22 वर्षीय वाइटमैन ने 2013-2014 के घरेलू सत्र में 45.80 की औसत से 687 रन बनाए और वे इस सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वालों की फेहरिस्त में छठे नंबर पर रहे.

भारत के खिलाफ दूसरे अनऑफिसियल टेस्ट से पूर्व हीली ने सैम वाइटमैन को कुछ महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए. हीली ने कहा, 'वाइटमैन में जितना टैलेंट है और जिस तरह की एनर्जी उसके अंदर है वो काबिले तारीफ है.

Advertisement
Advertisement