scorecardresearch
 

वर्ल्ड हॉकी लीग में भारत ने पोलैंड को 3-0 से हराया

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने मंगलवार को हॉकी वर्ल्ड लीग (एचडब्ल्यूएल) सेमीफाइनल के पूल-ए के अपने दूसरे मैच में पोलैंड को 3-0 से हरा दिया है. टूर्नामेंट में भारत की यह लगातार दूसरी जीत है. भारत को मैच में तीन पेनाल्टी कॉर्नर मिले हालांकि भारत ने तीनों गोल फील्ड गोल के जरिए हासिल किए. भारत के लिए यह गोल युवराज वाल्मिकी, कप्तान सरदार सिंह और देविंदर वाल्मिकी ने किए.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने मंगलवार को हॉकी वर्ल्ड लीग (एचडब्ल्यूएल) सेमीफाइनल के पूल-ए के अपने दूसरे मैच में पोलैंड को 3-0 से हरा दिया है. टूर्नामेंट में भारत की यह लगातार दूसरी जीत है. भारत के लिए यह गोल युवराज वाल्मिकी, कप्तान सरदार सिंह और देविंदर वाल्मिकी ने किए.

Advertisement

मैच का पहला क्वार्टर लगभग नीरस रहा, जिसमें कोई भी एक भी आक्रमण नहीं कर पाई और न ही एक भी पेनाल्टी कॉर्नर हासिल कर सकी. दूसर् क्वार्टर में भारतीय टीम ने आक्रमण तेज कर दिया और युवराज ने भारत को 23वें मिनट में 1-0 से बढ़त दिला दी. मध्यांतर से ठीक पहले भारत अपना पहला पेनाल्टी कॉर्नर हासिल करने में सफल रहा, लेकिन मनप्रीत सिंह के शॉट को पोलैंड के गोलकीपर ने बचा लिया. मध्यांतर तक भारतीय टीम ने मैदान पर दबदबा बनाए रखा और गेंद पर नियंत्रण हासिल करने में 76 फीसदी सफलता हासिल की.

मध्यांतर के बाद तीसरे क्वार्टर में कप्तान सरदार ने शानदार हमला किया और कई खिलाड़ियों को छकाते हुए पोलैंड के डी में प्रवेश करने के बाद दमदार शॉट के जरिए 42वें मिनट में भारत को दूसरा गोल दिला दिया. पोलैंड के लाख प्रयास के बावजूद भारतीय रक्षापंक्ति ने उन्हें हावी नहीं होने दिया. मैच के 52वें मिनट में चिकलेनसेना सिंह के तेज शॉट को डी के अंदर मौजूद देविंदर ने कुशलतापूर्वक गोल की दिशा दे दी और भारत के लिए निर्णायक तीसरा गोल दाग दिया. देविंदर का टूर्नामेंट में यह दूसरा गोल रहा. भारतीय टीम अब 26 जून को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान का सामना करेगी. भारत ने फ्रांस को पहले मैच में 3-2 से मात दी थी.

Advertisement
Advertisement