scorecardresearch
 

'सचिन कौन है' पूछने वाली शारापोवा का ट्विटर पर उड़ा मजाक

'सचिन तेंदुलकर कौन हैं' पूछने वाली रूसी टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा अब भारतीय 'ट्विटरबाजों' के निशाने पर आ गई हैं. गौरतलब है कि फ्रेंच ओपन चैंपियन टेनिस मारिया शारापोवा से जब यह पूछा गया कि 'क्या वह सचिन तेंदुलकर को जानती है, तो उनका जवाब था, कौन सचिन?' इसके बाद भारत में इस खबर को लेकर काफी हो-हल्ला हो रहा है. सोशल मीडिया पर लोगों ने शारापोवा की खिंचाई शुरू कर दी है.

Advertisement
X
maria Sharapova
maria Sharapova

'सचिन तेंदुलकर कौन हैं' पूछने वाली रूसी टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा अब भारतीय 'ट्विटरबाजों' के निशाने पर आ गई हैं. गौरतलब है कि फ्रेंच ओपन चैंपियन टेनिस मारिया शारापोवा से जब यह पूछा गया कि 'क्या वह सचिन तेंदुलकर को जानती है, तो उनका जवाब था, कौन सचिन?' इसके बाद भारत में इस खबर को लेकर काफी हो-हल्ला हो रहा है. सोशल मीडिया पर लोगों ने शारापोवा की खिंचाई शुरू कर दी है. ट्विटर पर काफी समय से 'Who is Maria Sharapova' ट्रेंड कर रहा है.

Advertisement

इसके अलावा एक तस्वीर भी शेयर की जा रही है. इसमें सचिन पिच पर झुककर खेल के लिए सम्मान जता रहे हैं, जबकि शारापोवा नेट पर जूता रखकर फीते बांध रही हैं. इसके अलावा किसी ने एक और तस्वीर शेयर की है जिसमें शारापोवा सचिन से हाथ मिलाती नजर आ रही हैं.

पढ़िए ऐसे ही गुदगुदाते ट्वीट्स

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Advertisement

 

 

 

 

 

Advertisement
Advertisement