scorecardresearch
 

मारियो गोट्जे, उम्र 22 की और कमाल ऐसा कि पूरी दुनिया हो गई दीवानी

चेहरे पर बच्चों जैसी चमक शायद ही कोई इसे घातक माने, पर इस फुटबॉल खिलाड़ी के एक शॉट ने अर्जेंटीना और लियोनेल मेस्सी के सपनों को चकनाचूर कर दिया.

Advertisement
X

चेहरे पर बच्चों जैसी चमक शायद ही कोई इसे घातक माने, पर इस फुटबॉल खिलाड़ी के एक शॉट ने अर्जेंटीना और लियोनेल मेस्सी के सपनों को चकनाचूर कर दिया. जी हां, हम बात कर रहे हैं जर्मनी के आक्रामक मिडफील्डर मारियो गोट्जे की.

Advertisement

 वर्ल्ड कप फाइनल मैच के निर्धारित समय तक गोलरहित छूटने के बाद मरकाना स्टेडियम में 113वें मिनट में वह क्षण आया जब गोट्जे ने गोल दागकर जर्मनी को खुशी से सरोबार कर दिया. इस जीत के साथ मारियो गोट्जे सुपरहीरो बन गए, कुछ वैसे ही जैसे वीडियो गेम मारियो में होता है. मारियो सभी बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल तक पहुंच जाता है. ठीक इसी अंदाज में इस मुकाबले में मारियो की भी शुरुआत मुश्किल भरी थी. खराब फॉर्म से जूझने के कारण वर्ल्ड कप में वह ज्यादा मैचों में बेंच पर नजर आए. फाइनल में कोच ने उन्हें 88वें मिनट में क्लोस की जगह मैदान पर उतारा. इस वक्त शायद ही किसी को इसका अंदाजा रहा होगा कि आज की रात मारियो के महान बनने की कहानी लिखी जाएगी. हुआ भी ऐसा ही. जब लगने लगा कि मैच का फैसला पेनाल्टी शूटआउट से होगा, तभी मारियो ने कमाल कर दिया. आज हर किसी के मन में एक ही सवाल है कि यह मारियो गोट्जे है कौन?

Advertisement

निजी जिंदगी
22 वर्षीय मारियो का जन्म बवारिया के मेमिनजेन में हुआ था. मारियो के पिताजी जर्गन गोट्जे का फुटबॉल से कोई रिश्ता नहीं था. वह डॉरमंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में प्रोफेसर थे. पर मारियो महज 4 साल की उम्र में ही फुटबॉल के साथ करतब दिखाना पसंद करते थे. उनके दो भाई भी हैं जो प्रोफेशनल फुटबॉल से जुड़े हुए हैं. मारियो गोट्जे पिछले दो सालों से जर्मन लॉन्जरी मॉडल एन कैथरिन विडा ब्रोमेल के साथ रिश्ते में हैं.  मजेदार बात यह है कि उम्र के मामले में ब्रोमेल गोट्जे से 2 साल बड़ी हैं. 2012 के अंत में इबिजा में एक यॉट पर ली गई अपनी ग्लैमरस तस्वीरें को सार्वजनिक कर दोनों ने पूरी दुनिया के सामने अपने रिश्ते का ऐलान किया था. ब्रोमेल फिलहाल शादी के बारे में नहीं सोच रही हैं. उन्होंने एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में कहा था कि गोट्जे की गर्लफ्रैंड होना ही मजेदार है और फिलहाल किसी गंभीर फैसले का वक्त नहीं आया है.

क्लब करियर
गोट्जे जर्मन क्लब बोर्सिया डॉरमंड के साथ मात्र 8 साल की उम्र में जुड़े. वह 2009-13 तक इस टीम के साथ बने रहे. मारियो उस डॉरमंड टीम के अहम सदस्य थे जिसने 2010-11 में लीग खिताब पर कब्जा जमाया था, साथ ही उस टीम के भी सदस्य थे जो 2013 में चैंपियंस लीग के फाइनल में पहुंची थी. अब वह बेयरन म्युनिख क्लब का हिस्सा हैं जो जर्मन फुटबॉल लीग की चैंपियन टीम है. आपको बता दें कि गोट्जे को अप्रैल 2013 में बेयरन म्‍यूनिख क्लब ने 53 मिलियन डॉलर की कीमत में खरीदा था. यह किसी भी जर्मन खिलाड़ी द्वारा ली गई दूसरी सबसे बड़ी रकम थी. यह रिकॉर्ड मेसूट ओजिल के पास के नाम है जो 77.5 मिलियन डॉलर की कीमत में इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब आर्सनल से जुड़े थे.

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय करियर
मारियो गोट्जे ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज 17 नवबंर 2010 में किया था. उस वक्त उनकी उम्र मात्र 18 साल थी. स्वीडन के खिलाफ के इस मुकाबले में वह 78वें मिनट में स्थानांतरण के तौर पर उतार गए थे. जर्मनी के लिए उन्होंने अपना पहला गोल 10 अगस्त 2011 को ब्राजील  के खिलाफ किया. अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट डेब्यू की बात करें तो उन्होंने UEFA यूरो 2012 में ग्रीस के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था. फुटबॉल प्रशंसकों ने उनके बारे में पहली बार इस वर्ल्डकप में पुर्तगाल के खिलाफ मुकाबले में जाना. उन्होंने जर्मनी के पहले गोल के लिए पेनाल्टी किक जीता था. इस मैच को जर्मनी 4-0 से जीता था. उन्होंने जर्मनी के लिए अब 35 मैच खेले हैं जिसमें 11 गोल दागा है. लेकिन रविवार रात को किए गए गोल से ज्यादा महत्वपूर्ण और कोई भी नहीं है.

Advertisement
Advertisement