खबर सीधे हैदराबाद से है और दिलचस्प यह है कि खबर से ज्यादा असर तस्वीर में है. दरअसल, तस्वीर में महेन्द्र सिंह धोनी की पत्नी हैं और उनकी गोद एक प्यारा-सा, नन्हा-सा बच्चा है.
तो बात सीधे कैप्टन कूल के उस बयान से जो उन्होंने पिछले दिनों दिया था. एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू के दौरान जब धोनी से सवाल किया गया कि क्या वह और साक्षी बच्चा प्लान कर रहे हैं? धोनी से चुटकी लेते हुए जवाब दिया था कि वह अभी 'प्रैक्टिस' कर रहे हैं. बहरहाल, साक्षी और उनकी गोद में एक प्यारे से बच्चे की यह तस्वीर बुधवार को हैदराबाद में खेले जा रहे चैम्पियंस लीग टी20 मैच के दौरान की है. साक्षी यहां अपने 'हब्बी' की टीम CSK को चीयर करने आई थीं, लेकिन मैदान पर एकबारगी हर किसी की नजर उनकी गोद में बैठे बच्चे पर जरूर गई.
हालांकि, यह प्यारा बच्चा कौन है इस बाबत ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन 'धोनी एंड साक्षी फैंस' तस्वीर देखकर यही कामना कर रहे हैं, 'हे कैप्टन कूल, जल्दी से धोनी एंड फैमिली हो जाइए.'